UPI पेमेंट को लेकर RBI ने लिया बड़ा फैसला! जानें जल्दी वरना होगा नुकसान

भारत में साइबर क्राइम उस दिन से बढ़ गया है जब से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ने लगा है। 
 
UPI पेमेंट को लेकर RBI ने लिया बड़ा फैसला! जानें जल्दी वरना होगा नुकसान
WhatsApp Group Join Now

भारत में साइबर क्राइम उस दिन से बढ़ गया है जब से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ने लगा है। देश में हर दिन करोड़ों रुपए की ठगी हो रही है। 

ऐसे में RBI ने कुछ जरूरी अलर्ट और जानकारी जारी की है, जिस पर हर भारतीय को ध्यान देना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर थोड़ी सी भी जानकारी खो गई तो आपके खाते में मौजूद पैसे गायब हो जाएंगे। इसी तरह UPI बनाने वाली एजेंसी NPCI और RBI ने आधिकारिक तौर पर कुछ नियम और कानून जारी किए हैं। UPI अलर्ट न्यूज़ अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। बैंक खातों पर साइबर अटैक का साया मंडरा रहा है।


 बैंकिंग नियामक RBI ने इसको लेकर बैंकों को अलर्ट किया है। केंद्रीय बैंक ने बैंक खातों पर साइबर अटैक के खतरे को देखते हुए सभी बैंकों को तैयार रहने को कहा है। RBI ने साइबर अटैक से निपटने के लिए बैंकों को क्या निर्देश दिए हैं? कौन सा हैकर ग्रुप बैंकों को निशाना बनाता है और किस तरह की बैंकिंग सेवाएं साइबर अटैकर के निशाने पर आ सकती हैं। 


RBI ने बैंकों के लिए जारी किए निर्देश रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 24*7 खतरे को भांपने के लिए सक्रिय रूप से तैयार रहने को कहा है। रिजर्व बैंक का कहना है कि उसे साइबर अटैक के बारे में खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को एक पत्र भेजकर अलर्ट किया है। 

एडवाइजरी में बैंकों से साइबर खतरों की पहचान करने के लिए निगरानी बढ़ाने और रोकथाम के उपायों में तेजी लाने को कहा गया है। रिजर्व बैंक की ओर से यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय बैंक खाताधारकों को खतरे के बारे में चेतावनी दी गई थी। हर साल औसतन 1000 साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं और इससे हर साल औसतन 1 बिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब बैंकिंग सिस्टम पर साइबर अटैक की चेतावनी दी गई हो।


पिछले साल सीआरटीआई ने भी इस तरह के खतरे की आशंका जताई थी। अब रिजर्व बैंक के अलर्ट के बाद बैंकों को इन खतरों का पता लगाने और इनसे खुद को बचाने के लिए अपने प्रयास तेज करने होंगे। साइबर अटैकर बैंकिंग सिस्टम को निशाना बनाकर आम ग्राहकों की निजी और वित्तीय जानकारियों को भी हैक कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें और अपने खातों और लेन-देन का ध्यान रखें।