500 Rupee Note: 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, ऐसे करें नकली और असली की पहचान
500 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 रुपये के नोट को लेकर नई गाइडलाइन ( New Guideline) जारी कर दी है। अगर आप भी कैश से ही लेन-देन करना पसंद करते है तो ये जानना आपके लिए जरुरी है नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
RBI ने जारी की नई गाइडलाइन
बता दें कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद, अब 500 रुपये का नोट सबसे बड़ा नोट है। ऐसे में नकली नोटों का चलन भी बढ़ने लगा है। इसको लेकर समय समय पर RBI गाइडलाइन जारी करता रहता है। इस समय भारत में काफी भारी मात्रा में 500 के नकली नोट पकडे जा रहे है, जो अभी मार्केट में भी उपलब्ध है।
मार्केट में आए 500 के नकली नोट
पिछले कई दिनों से 500 के नकली नोटों की काफी शिकायत दर्ज हुई है। 500 के नकली नोट बैंक और ATM मशीन तक भी पहुंच गए है। लेकिन आधुनिक मशीने भी इन नकली नोटों का पहचान नहीं कर पा रहे है। ऐसे में नकली 500 के नोटों का पहचान करने के लिए हालही में RBI ने नई गाइडलाइन जारी की है।
ऐसे करे 500 के नकली नोट की पहचान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 500 के असली और नकली नोट की पहचान करने के लिए गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक 500 के असली नोट पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर है साथ ही उसके पीछे लाल किले की तस्वीर छपी हुई है।
1. 500 रूपए के असली नोट पर लिखा गया 500 अंक पारदर्शी होता है।
2. 500 रूपए के असली नोट पर देवनागरी लिपि का उपयोग किया गया है।
3. असली नोटों पर हिंदी में भारत तथा अंग्रेजी में India छोटे शब्दों में लिखा हुआ होता है।