Ration Card Benefits : मुफ्त में अनाज के अलावा राशन कार्ड के हैं कई और फायदे, इसे बनवाना भी है बेहद आसान

 
Ration Card Benefits
WhatsApp Group Join Now

Ration Card Benefits : राशन कार्ड (Ration Card) एक जरुरी दस्‍तावेज है, जिसका इस्‍तेमाल बैंक से लेकर अन्‍य महत्‍वपूर्ण कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है। केंद्र ओर राज्‍य की ओर से राशन कार्ड धारकोंं (Ration Card Holders) को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है। वहीं अभी कोरोना महामारी के कारण लोगों को मुफ्त अनाज भी दिया जा रहा है, जिससे करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ पहुंच रहा है। इसके अलावा इसके कई ऐसे काम हैं, जिससे नागरिकों का काम आसान हो जाता है।

Ration card is an important document, which is used from bank to other important work. The benefits of government schemes are also given to the ration card holders from the center and the state. At the same time, due to the corona epidemic, people are also being given free food grains, due to which about 80 crore people are benefiting. Apart from this, there are many such works, which make the work of the citizens easier.

Ration Card is Valid ID and Address Proof

राशन कार्ड (Ration Card Online Apply) के आवेदन की प्रक्रिया जानने से पहले यह जान लेते हैं कि इससे क्या-क्या फायदे होते हैं। राशन कार्ड (Ration Card) की सबसे खास बात यह है कि इसे पहचान (ID Proof) और निवास (Address Proof) दोनों के प्रमाण के रूप में यूज किया जा सकता है। यह कई सारे काम के लिए वैलिड आईडी और एड्रेस प्रूफ है। राशन कार्ड (Ration Card) का इस्तेमाल कर आप मुफ्त अनाज के अलावा सब्सिडी पर खाद्य पदार्थों और ईंधन की खरीदारी कर सकते हैं।

These Things also Become Easy

अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है या बैंक में खाता खुलवाना है, राशन कार्ड (Ration Card) को पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में यूज कर सकते हैं। डीएल बनवाने के लिए भी इसे वैध प्रमाण माना जाता है। राशन कार्ड (Ration Card) रहने से एलपीजी कनेक्शन लेना आसान हो जाता है। इसका इस्तेमाल कर आप नया सिमकार्ड या लैंडलाइन कनेक्शन भी ले सकते हैं। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार राशन कार्डधारकों (Ration Card Holders) के लिए समय-समय पर कई फायदेमंद योजनाएं लाती रहती हैं।

Can also Take Subsidy

अगर आप राशन कार्ड (Ration Card) का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और आपके राशन कार्ड (Ration Card) में कोई गड़बड़ी नहीं है तो मुफ्त राशन कार्ड (Ration Card) के साथ ही आप इसका इस्‍तेमाल सब्सिडी लेने में भी कर सकते हैं। खाद्य पदार्थों ओर ईंधन की खरीद पर आप सब्सिडी ले सकते हैं। वहीं आप LPG गैस की सब्सिडी के लिए भी राशन कार्ड (Ration Card) को दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

How to Get Ration Card Made

अगर आप राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर बताए जा रहे कुछ आसान प्रोसेस से आप यह काम कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको डिपॉटमेंट ऑफ फूड, सप्‍लाएज एंड कज्‍यूमर अफेयर्स की वेबसाइट (NFSA) पर जाना होगा या फिर आप अपने राज्‍य की राशन कार्ड (Ration Card) की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

  • इसके बाद आपको इस पोर्टल पर आवेदन से पहले लॉगिन करना होगा।
  • यहां पर आप NFSA 2013 के फॉर्म को भर सकते हैं।
  • अब आप पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र दे सकते हैं।
  • पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी, आधार कार्ड व अन्‍य दस्‍तावेज का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एलपीजी कनेक्‍शन, बिजली बिल और अन्‍य दस्‍तावेज भी देने होते हैं।
  • इनके अलावा आपको इनकम गारंटी, कास्ट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज का फोटो और एक सेल्फ एड्रेस्ड पोस्टकार्ड भी सबमिट करना पड़ेगा।
  • ये सब करने के बाद आप फीस का भुगतान करेंगे।
  • इसके बाद सरकारी अधिकारी आपकी पात्रता चेक करेंगे और दी गई जानकारियों व दस्तावेजों को वेरिफाई कर जांच करेंगे।
  • अगर आपके सभी दस्‍तावेज सही पाए गए और कोई समस्‍या नहीं रही तो आपको राशन कार्ड (Ration Card) जल्‍द जारी कर दिया जाएगा।