Rajasthan News: गाय का असली मालिक कौन? DNA टेस्ट में हुआ खुलासा, जानें राजस्थान में चोरी हुई गाय की दिलचस्प कहानी

राजस्थान से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है
 
गाय का असली मालिक कौन? DNA टेस्ट में हुआ खुलासा
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan News: राजस्थान से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिससे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। जिसमें चूरू जिले में चोरी हुई एक गाय को लकर दो पशुपालकों में विवाद हो गया।

दोनों ने गाय पर अपना-अपना दावा किया कि यह मेरी गाय है। विवाद इतना बड़ा गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस मामले को लेकर पुलिस भी पशोपेश में पड़ गयी कि आखिर गाय के असली मालिक का कैसे पता लगाया जाए।

करवाना पड़ा गाय का डीएनए टेस्ट

वहीं पुलिस ने असली मालिक तक पहुंचाने के लिए गाय का डीएनए टेस्ट करवाना पड़ा है। पुलिस ने हैदराबाद में गाय का डीएनए टेस्ट करवाया है जिसपर 28 हजार रुपये का खर्च आया है। बता दें यह मामला जिले के सरदारशहर तहसील का है।

6 महीने पहले टावर पर चढ़कर की थी पीड़ा जाहिर

बताया जा रहा है कि सरदारशहर के रामनगर बास के वार्ड 1 के निवासी पशुपालक दूलाराम डारा (70 वर्ष) की लगभग 18 महीने पहले गाय चोरी हो गई थी।

इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बुजुर्ग दूलाराम ने छह महीने पहले टावर पर चढ़कर अपनी पीड़ा जाहिर की थी।

संयोग से उसी दिन उपचुनाव मे प्रचार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुरू आए हुए थे। बात का बतंगड़ ना बने, इसके लिए आईजी बीकानेर ने गाय चोरी प्रकरण की जांच का जिम्मा बदल कर तारानगर डीएसपी ओमप्रंकाश गौदारा को दे दी। गाय किसकी है यह पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई।

गुम हुई गाय पाकर खुश मालिक

दूलाराम ने बताया कि चोरी हुई गाय की मां भी मेरे घर में ही है। मेरी गाय की बछिया को जबरन उठा कर ले जाया गया है। पुलिस ने दूलाराम के घर मैं मौजूद गाय व विवादित गाय का डीएनए जांच करवाया। डीएनए की जांच राजस्थान में नहीं होती, इसलिए यह जांच हैदाराबाद में करवाया गया।

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शनिवार को गाय को उसके असली मालिक दूलाराम जाट डारा के हवाले कर दिया।अपना गुम हुई गाय को वापस पाकर पीड़ित दूलाराम जाट बेहद खुश है।