Rajasthan news: टीचर ने छात्रा पर बनाया अवैध संबंध बनाने का दबाव, प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर दिलाने का दिया लालच

 
 Rajasthan news: टीचर ने छात्रा पर बनाया अवैध संबंध बनाने का दबाव, प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर दिलाने का दिया लालच
WhatsApp Group Join Now
टोंक जिले के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा 12वीं साइंस की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने और प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का शर्मनाक मामला सामने आया है. अपने टीचर की इन हरकतों से परेशान छात्रा ने पूरा मामला अपने भाई को बताया. 

यह मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचने के बाद प्रारंभिक जांच के बाद जीव विज्ञान विषय के शिक्षक कमलेश कुमार मीना और इस शर्मनाक कृत्य में उनका साथ देने वाले शिक्षक अशोक कुमार मीना को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय शिक्षा था. निदेशालय बीकानेर रखा गया है।

पीड़ित छात्र की शिकायत पर जब शिक्षा विभाग की टीम गैरोली गांव के स्कूल पहुंची तो आरोपी शिक्षक कमलेश कुमार मीना और अशोक कुमार मीना पर कई गंभीर आरोप सामने आए. पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन महीने से उसके साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की जा रही थी.

अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे थे. पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं शिक्षक कमलेश कुमार मीना उससे प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने की एवज में अंक भी मांग रहा था.

शुक्रवार दोपहर शिक्षकों की यह करतूत सामने आने के बाद पीड़िता के भाई समेत कई ग्रामीण स्कूल पहुंचे और प्राचार्य के सामने प्रदर्शन कर दोनों शिक्षकों को निलंबित करने की मांग की. 

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल एक जांच कमेटी गठित कर गैरोली भेजी. जांच कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट के बाद दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इस पूरे मामले में पीड़िता के भाई की ओर से घाड़ थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता के भाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन तीन महीने से काफी परेशान थी.

शिक्षक कमलेश कुमार मीना उस पर अपनी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। साथ ही वह उसे यह भी लालच दे रहा था कि अगर वह इसके लिए राजी हो गई तो वह उसे उसकी पसंद का नंबर दे देगा। घाड़ थाना अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.