Rajasthan Exit Poll: राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, देखें क्या हो सकते हैं नतीजे ?
Rajasthan Exit Poll: राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनावी नतीजों का अब इंतजार है। इन राज्यों में वोटिंग हो चुकी है। आज तेलंगाना में भी वोटिंग हो गई है। अब 3 दिसंबर को नतीजे आने वाले हैं।
एमपी में किसकी सरकार का अनुमान?
जन की बात के सर्वे में बीजेपी को 100-123 सीटें, जबकि 102-125 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक टीवी के सर्वे में बीजेपी को 118-130 सीटें, जबकि कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल सकती है। टीवी 9 के सर्वे में बीजेपी को 106-116 सीटें, जबकि कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं।
राजस्थान में बीजेपी की सरकार का अनुमान: न्यूज 18 का सर्वे
न्यूज 18 के सर्वे में राजस्थान में बीजेपी की सरकार का अनुमान है। बीजेपी को 111 सीटों पर जीत मिल सकती है। कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान है।
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बढ़त
इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 46-56 और बीजेपी को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ के उत्तर में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला!
एबीपी सी वोटर के सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़े मुकाबले का अनुमान है। यहां कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 44 फीसदी, जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी सीटें मिलना का अनुमान है।
ABP Cvoter का एग्जिट पोल?
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ के दक्षिण इलाके में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है। 12 सीटों में से बीजेपी को 3-7 सीटें जबकि, कांग्रेस को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है।
इससे पहले 5 राज्यों के क्या क्या रिजल्ट रह सकते हैं देखिये एक्जिट पोल के नतीजे
एक्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल रही है
वहीं छत्तीसगढ़ में BJP को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान है
NN-News18 Predicts BJP govt in Rajasthan
- CNN has predicted that BJP will form the government this time with a victory on 111 seats
- Congress 74
- Others 24
Exit Poll Rajasthan Live: Jan Ki Baat survey predicts BJP victory in Rajasthan
- BJP 111
- Congress 74
- Others 14
Rajasthan Exit Poll Result: CNN-News18 predicts majority for the BJP
- BJP:111
- Congress: 74
- Others: 14
- Total: 199
अन्य को 1-5
पाँच राज्यों के संभावित परिणाम
राज्य कांग्रेस भाजपा अन्य
राजस्थान 70-75 98-103. 16-25
मध्यप्रदेश. 116-121 105-110 2-4
छत्तीसगढ़ 51-55 35-39
तेलंगाना 57-62 05-07 52-57
मिज़ोरम 11-14 05-08 15-18