Railway News: लखनऊ-अयोध्या रूट से गुजरने वाली उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट ​​​​​​​

 
लखनऊ-अयोध्या रूट से गुजरने वाली उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट  ​​​​​​​
WhatsApp Group Join Now

Railway News: कोहरे और ठंड के कारण इन दिनों भारतीय रेलवे के परिचालन में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लेकिन कोहरे के अलावा विकास कार्यों के चलते भी कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. 


इसी क्रम में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर प्री-नॉन-इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक कार्य के मद्देनजर इस खंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को चलाया जा रहा है परिवर्तित मार्ग पर. अब इसे कुछ समय के लिए और बढ़ा दिया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट पर चलाने की तारीख बढ़ा दी गई है और कुछ और ट्रेनों को डायवर्ट रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है.

वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलने वाली ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दिनांक 20.01.24 और 21.01.24 को हावड़ा से शुरू होगी।
2. ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20.01.24 और 21.01.24 को कोलकाता से शुरू हो रही है।
3. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस.
4. ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 19.01.24 को कामाख्या से प्रारंभ हो रही है।
5. ट्रेन संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 16.01.24 को न्यू तिनसुकिया से प्रारंभ हो रही है।

लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ जंक्शन-वाराणसी होकर चलने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस।
2. ट्रेन नंबर 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 15.01.24 से 21.01.24 तक शुरू होगी
3. गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस, दिनांक 20.01.24 एवं 21.01.24 को फिरोजपुर कैंट से प्रारंभ होगी.
4. गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस दिनांक 16.01.24 को भगत की कोठी से प्रारंभ होगी।
5. ट्रेन नंबर 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 19.01.24 को अमृतसर से शुरू हो रही है.
6. ट्रेन नंबर 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस 19.01.24 को ओखा से शुरू हो रही है.
7. गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस दिनांक 20.01.24 को गांधीधाम से प्रारंभ होगी।

ट्रेनें सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलती हैं

1. दिनांक 16.01.24, 20.01.24 एवं 21.01.24 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी.
2. दिनांक 21.01.24 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलेगी.
3. दिनांक 21.01.24 को मालदा टाउन से चलने वाली ट्रेन संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी.
4. दिनांक 21.01.24 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलेगी.
5. दिनांक 20.01.24 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलेगी.