Punjab Shamlat Land: पंचायती और शामलात की जमीनों को 31 मई तक करो खाली, सीएम ने की अपील, कब्जाधारियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

पंजाब में 50 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की बात पता चलते ही CM मान ने पंचायती और शामलात की जमीनों को 31 मई तक खाली  चेतावनी है। 
 
punjab ke cm ne kiya neya
WhatsApp Group Join Now

Punjab Shamlat Land: पंजाब में 50 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की बात पता चलते ही CM मान ने पंचायती और शामलात की जमीनों को 31 मई तक खाली  चेतावनी है। 

अगर समय रहते जमीन खाली नहीं की गई तो  पंचायती, शामलात व जंगलात विभाग समेत अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जे करने वालों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं  CM भगवंत मान ने रसूखदार लोगों से सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि अब निर्धारित समयावधि तक जमीन छोड़ने  जरूरी  वरना उसके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर मुहिम छेड़ी जाएगी। मान ने रसूखदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही है।

CM मान ने दी चेतावनी

पंजाब सरकार द्वारा साल 2022 से पंचायती, शामलात और जंगलात विभाग की जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाने के प्रयास जारी हैं।

 मान इससे पहले भी 31 मई तक सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं।

 उन्होंने कब्जे नहीं छोड़ने वालों पर खर्चे और पर्चे दर्ज किए जाने की बात भी कही है।

 CM मान समेत पंचायती विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और अन्यों द्वारा समय-समय पर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की अपील की जाती रही है।

 50 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे

 मान सरकार ने पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जों की जांच की। इसमें करीब 50 हजार एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे होने का पता चला। कब्जा करने वालों में नेता, रिटायर्ड अफसर और रसूखदार लोग शामिल मिले।

 सरकार कह चुकी है कि इन जमीनों का फायदा पंचायत को होना चाहिए और कब्जे छुड़वा कर यह जमीन पंचायतों को सौंपे जाने की बात कही गई है।

 इससे जमीन को आगे ठेके पर देकर खेती के जरिए कमाई की जा सकेगी।

 5 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराने का लक्ष्य

पंजाब सरकार ने राज्य में 31 मई तक 5 हजार एकड़ पंचायती जमीन खाली कराने का टारगेट रखा है। 

इसमें से मान सरकार 300 एकड़ से अधिक जमीन से कब्जे छुड़वा भी चुकी है। 

पंचायती विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल मोहाली, अमृतसर के अलावा कई जगहों पर जमीन खाली करा चुके हैं।

 लेकिन कुछ जगहों पर उन्हें किसान यूनियन का विरोध भी झेलना पड़ा था।