Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : इतने कम प्रीमियम पर कहीं नहीं मिलेगा 2 लाख रुपये तक का बीमा, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

 
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) भी एक ऐसी ही स्कीम है। यह एक बीमा योजना है जिसमें नाममात्र का प्रीमियम जमा कर के 2 लाख रुपये का बीमा कराया जा सकता है। इस बीमा योजना (Bima Yojana) के तहत 12 रुपये के सालाना (1 रुपये महीना) प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana is also one such scheme. This is an insurance scheme in which one can insure up to Rs 2 lakh by paying a nominal premium. Under this insurance scheme, accident insurance will be done at an annual premium of Rs 12 (Rs 1 month). Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana is a type of accident insurance policy under which the amount of insurance can be claimed in case of death or disability at the time of accident.

इस योजना के तहत बीमाधारक की दुर्घटना में मौत हो जाने या फिर पूरी तरह विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। जबकि आंशिक तौर पर विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की राशि मिलती है।

Who Can Avail

इस बीमा योजना (Bima Yojana) को साल 2015 में लाया गया था। इस बीमा योजना (Bima Yojana) का लाभ 18 वर्ष से 70 वर्ष तक किसी भी व्यक्ति द्वारा उठाया जा सकता है। इस बीमा योजना (Bima Yojana) के तहत साल के 12 रुपए प्रीमियम पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) दिया जाता है। इसके तहत मृत्यु या फिर अपंग होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है।

How Much Coverage do You Get

अगर इस योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है या फिर व्यक्ति अपंग हो जाता है तो 2 लाख का कवर उसे दिया जाता है। लेकिन अगर व्यक्ति आंशिक तौर पर अपंग है तो 1 लाख तक का कवरेज इस योजना के तहत मिलता है। पूर्ण रूप से विकलांग हो जाने की स्तिथि में 2 लाख का कवरेज दिया जाता है।

Term of Insurance

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक साल तक वैध रहती है। इसके बाद आपको हर साल इसे रिन्यू करवाना होता है।

Scheme Terms

1. अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो वह केवल एक ही सेविंग अकाउंट के जरिए इस योजना से जुड़ सकता है।
2. बीमा योजना (Bima Yojana) से जुड़ने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है।
3. योजना का लाभ केवल 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग ही उठा सकते हैं।

Application Procedure

इस योजना में केवल एक ही बैंक अकाउंट के द्वारा शामिल हुआ जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को सबसे पहले आधार कार्ड बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा। जिसके बाद हर साल बीमा धारक को फॉर्म भर कर बैंक में देना होगा। इस स्कीम में 1 जून से 31 मई तक एक साल का कवर दिया जाता है।