Pradhan Mantri E-Bus Service : हरियाणा में लागू होगी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा परियोजना, यहां देखें क्या है सरकार की तैयारी
अधिकारियों की होगी बैठक
जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कंपनी के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा. शुरुआत में यह बसें करनाल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक में चलेंगी. मिली जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसें शहर में ऑटो की तर्ज पर चलाई जाएंगी. साथ ही, ये बसें चौक से चौक तक जाने वाले स्टॉपेज पर रुकेंगी.
शहर के निकटतम गंतव्य तक पहुंचना आसान
इससे यात्रियों के लिए शहर के निकटतम गंतव्य तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं, यात्रियों को कम किराये में आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा. पहले शहर में सिटी बसें चलती थीं, जो अब परमिट के अभाव व अन्य कारणों से बंद हैं. इन सिटी बसों में यात्रियों को 10 रुपये चुकाने पड़ते थे. बता दे शुरुआत में हिसार डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. इसे लेकर डिपो अधिकारियों ने इन बसों के रूटों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी है.