Pm Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त, लिस्ट से कट जाएगा नाम, जानें वजह ?

 
Pm Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त, लिस्ट से कट जाएगा नाम, जानें वजह ?
WhatsApp Group Join Now

Pm Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। किसान 19वीं किस्त को लेकर इंतजार कर रहे है, लेकिन उससे पहले ही लाखों किसानों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है।

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए नए नियम जारी कर दिए है। ऐसे में अब 19वीं किस्त जारी होने से पहले 50 फीसदी किसानों के नाम कट सकते हैं और फिर वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

सरकार ने किया ये बड़ा फैसला 
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में नए नियम लागू किए गए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और सही किसानों तक लाभ पहुंचाना है, लेकिन इससे लाखों किसान वंचित हो सकते हैं। 


इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
नई गाइडलाइन्स के अनुसार, इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम पर जमीन दर्ज है। अगर जमीन किसी और के नाम पर है, जैसे दादा-परदादा या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर, तो ऐसे किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

केंद्र सरकार का कहना है कि यह बदलाव योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए है। इससे सुनिश्चित होगा कि सही व्यक्ति को ही वित्तीय सहायता मिले।

योजना का लाभ उठाने के लिए करें ये काम 
नए नियम के मुताबिक अब किसानों का जमीन मालिक होना अनिवार्य है। 1 जनवरी 2025 से उन किसानों को योजना से बाहर कर दिया जाएगा, जिनके नाम पर ज़मीन नहीं है।इसके साथ ही स्वामित्व के डॉक्यूमेंटों का सत्यापन जरूरी होगा। 


सरकार के इस नए नियम से 50 प्रतिशत किसान योजना से बाहर हो सकते है। क्योकिं  ग्रामीण इलाकों में जमीनें अक्सर संयुक्त परिवारों के नाम पर होती हैं। 

अगर जमीन आपके नाम नहीं है तो 19वीं किस्त जारी होने से पहले आप इसे अपने नाम करवा दें। अपनी जमीन के स्वामित्व से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें। इसके अलावा अगर जमीन किसी अन्य सदस्य के नाम पर है, तो उसे अपने नाम पर ट्रांसफर करवाएं।