हरियाणा की तर्ज पर यूपी में हर परिवार का बनेगा अपना फैमिली कार्ड!
Feb 8, 2024, 09:51 IST
WhatsApp Group
Join Now
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एक नए कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को विधानसभा में की।
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही फैमिली आईडी कार्ड के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरु करेगी।
इस कार्यक्रम के तहत हर परिवार का अपना एक कार्ड होगा। कार्ड के जरिये केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाएगा जो अभी तक इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से सात योजनाओं पर फोकस है।
उन्होंने बताया कि योजना का काम प्रगति पर है व अब तक छह करोड़ 64 लाख परिवारों के ब्यौरे की फीडिंग की जा चुकी है।