Noor Malabika Das Death: अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की खुदकुशी, फ्लैट के अंदर पंखे से लटका मिला शव
अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की खुदकुशी, फ्लैट के अंदर पंखे से लटका मिला शव
Jun 10, 2024, 18:56 IST

WhatsApp Group
Join Now
Noor Malabika Das Death: अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने मुंबई में आत्महत्या कर ली है। उनका सड़ा-गला शव अंधेरी, ओशिवारा इलाके में उनके फ्लैट से बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 6 जून को मुबंई के लोखंडवाला स्थित उनके फ्लैट से एक्ट्रेस का शव बरामद किया जो पंखे से लटका मिला। कथित तौर पर अभिनेत्री ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मामले में फिलहाल पुलिस ने नूर की मौत को आत्महत्या करार दिया है, अभी आगे की जांच जारी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
बता दें कि नूर मालाबिका दास वेब सीरीज 'द ट्रायल' में , काजोल के साथ नजर आई थीं। नूर मालाबिका मूल रूप से असम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया। इसमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, बैकरोड हलचल शामिल हैं।