Nepal Plane Crash: एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार, क्रैश हादसे में 18 लोगों ने गंवाई जान

एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार, क्रैश हादसे में 18 लोगों ने गंवाई जान
 
Nepal Plane Crash: एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार, क्रैश हादसे में 18 लोगों ने गंवाई जान
WhatsApp Group Join Now
Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में बुधवार को एक प्लेन क्रेस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। विमान में 19 यात्री सवार थे, जिसमें से एक पायलट की जान बच सकी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब प्लेन पर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) से टेक ऑफ कर रहा था। इस (Nepal Plane Crash Update) हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि इस हादसे में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिया खतिवड़ा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा की भी मौत हो गई है। तीनों एक साथ प्लेन से सफर कर रहे थे। मनोज की पत्नी प्रिजा खतिवड़ा भी सरकारी कर्मचारी थी। वह उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रही थी। 


खबरों की मानें, तो इस हादसे में 37 साल के कैप्टन एम आर शाक्य का रेस्क्यू किया गया और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उनका इलाज जारी है।  बताया जा रहा है कि जो विमान क्रैश हुआ। वह विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था। इस विमान को साल 2003 में बनाया गया था। इस विमान को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था। विमान ने रनवे 2 से टेक ऑफ किया था और रनवे 20 पर ही क्रैश कर गया। बता दें कि हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मचारी थे।