NDA गठबंधन: सरकार बनाने की कवायद तेज, NDA ने मोदी को चुना नेता, 7 जून को राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

 NDA गठबंधन: सरकार बनाने की कवायद तेज, NDA ने मोदी को चुना नेता, 7 जून को राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
 
 NDA गठबंधन: सरकार बनाने की कवायद तेज, NDA ने मोदी को चुना नेता, 7 जून को राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
WhatsApp Group Join Now

NDA गठबंधन:  लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। इसी बीच बुधवार को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में हुई। एक घंटे चली बैठक में मोदी को NDA का नेता चुना गया है। इस बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। इसी दौरान नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल की बैठक में नेता चुना । 

 

सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी। जिसके बाद राष्ट्रपति दौर्पदी मूर्मू से मुलाकात कर NDA सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि NDA की बैठक बुधवार को शाम 4 बजे के करीब हुई। इस बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। 

 

NDA की बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। इनमें नरेंद्र मोदी, जे.पी.नड्डा, राजनाथ सिंह,  अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान,  जीतन राम मांझी,  पवन कल्याण,  सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल,  जयन्त चौधरी,  प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा,  इंद्रा हैंग सुब्बा, सुदेश महतो,  राजीव रंजन सिंह, संजय झा, शामिल रहे।