NCB Operatio: NCB ने 40 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, ISI और पाकिस्तान से जुड़े तार, जानें पूरा मामला

देश में नशे के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है
 
sDFDb

NCB Operation Samudragupt: देश में नशे के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। भारत में  समुद्र के रास्ते नशे की बड़ी खेप पहुचाने के तरीके पर एनसीबी और भारतीय नोसेना का समुंद्र के बीचों बीच बड़ा जॉइंट ऑपेरशन किया गया. एनसीबी ने अपने ऑपेरशन समुंद्रगुप्त के तहत इतिहास की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए समुंद्र में खड़े मदरशिप पर इंडियन नेवी के साथ मिलकर रेड की. जहां से भारी मात्रा में मेथम्फेटामिन नाम की ड्रग्स बरामद की. एनसीबी ने अपने ऑपेरशन समुंद्रगुप्त के जरिए जनवरी 2022 से अब तक 40 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. जिसमें हेरोइन, हशीश और दूसरी अन्य ड्रग्स है.

ड्रग्स के इस सिंडिगेट कि जांच करते हुए एनसीबी को पता चला कि हाजी सलीम नाम के पाकिस्तानी नागरिक इस पूरे सिंडिगेट का मास्टरमाइंड है. जो दुनियाभर में फैले अपने ड्रग्स के कारोबार को चलाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड की भी मदद लेता है. बदले में उन्हें पैसे देता है.

अफगानिस्तान में बनी ड्रग्स

अफगानिस्तान में बनी ड्रग्स को भारत में भेजने के लिए ये लोग पाकिस्तान के रास्ते से छोटी छोटी बोट के जरिए समुंद्र के अंदर खड़े बड़े समुद्री जहाज मदरशिप में लोड कर देते हैं. जिसके बाद वो मदरशिप बीच सागर में जाकर खड़ा हो जाता है. जहां से छोटी-छोटी बोट के जरिए ड्रग्स को अलग-अलग देशों में भेजा जाता है.

कई सालों से आती है ड्रग्स की बड़ी खेप

पाकिस्तान पिछले कई सालों से भारत में इस रुट से ड्रग्स की बड़ी खेप भेजता रहा है, लेकिन इस बार एनसीबी ने इंडियन नेवी के साथ मिलकर पाकिस्तान के उस इलाके में हमला किया. जिसको नशे के सौदागर अपने लिए गोल्डन क्रिसेंट समझते थे. जिसका नाम भी पीएम मोदी ने बदलकर डेथ क्रिसेंट कर दिया था.

NCB ने पकड़ा मादक पदार्थ

एनसीबी ने इस ऑपरेशन में अब तक कुल लगभग 3200 किलो मेथमफेटामाइन, 500 किलो हेरोइन और 529 किलो हशीश जब्त की गई. एनसीबी के रडार पर अब हाजी सलीम नाम का ये बड़ा ड्रग तस्कर है जो ना सिर्फ भारत मे नशे की खेप भेज रहा है बल्कि नशे को बेचकर कमाए पैसों का एक हिस्सा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देता है. जिसका इस्तेमाल आईएसआई भारत के खिलाफ करता है.