कटे-फटे नोट को लेकर ना हों परेशान, आसानी से बदले जा सकते हैं ऐसे नोट, जाने कैसे ?

Chaupal Tv, New Delhi कभी आपकी तो कभी किसी की गलती के कारण अगर आपसे भी नोट फट जाते हैं तो आप घबराएं नहीं | क्योंकि नोट फटने के बाद भी आप के काम आता है और इस फटे हुए नोट की जगह सही नोट पा सकते हैं | भारतीय...
 
WhatsApp Group Join Now
कटे-फटे नोट को लेकर ना हों परेशान, आसानी से बदले जा सकते हैं ऐसे नोट, जाने कैसे ?

Chaupal Tv, New Delhi

कभी आपकी तो कभी किसी की गलती के कारण अगर आपसे भी नोट फट जाते हैं तो आप घबराएं नहीं | क्योंकि नोट फटने के बाद भी आप के काम आता है और इस फटे हुए नोट की जगह सही नोट पा सकते हैं | भारतीय रिजर्व बैंक RBI की ओर से लोगों को ये सुविधा दी जाती जिससे लोग अपने कटे-फटे नोट को बदलाव सकते हैं | आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार खराब हुए नोट को ले लिया जाएगा और उसकी जगह दूसरे नोट को मार्किट में उतार दिया जाएगा | हालांकि, नोट की स्थिति कैसी है ये भी देखना जरूरी है क्योंकि नोट की स्थिति देखने के बाद ही वैल्यू निर्धारित की जाएगी |

कटे-फटे नोट को लेकर ना हों परेशान, आसानी से बदले जा सकते हैं ऐसे नोट, जाने कैसे ?

आरबीआई की गाइडलाइन

बाजार में अगर कोई भी ऐसा नोट जो अब चलने की स्थिति में नहीं है और उससे लेन-देन करना मुमकिन नहीं है तो इसके लिए आरबीआई ने 2018 में एक गाइडलाइन जारी की थी जिसमें कहा गया था कि नोट पर पेन से ना लिखा जाए और कटे-फटे नोटों को बदलने की सुविधा भी इस गाइडलाइन में दी गई थी | केवल कटे-फटे नोट ही नहीं बल्कि आप पुराने नोट को भी बदलवा सकते हैं जो किसी कारणों से गल गया है या फिर खराब हो गया है |

कटे-फटे नोट को लेकर ना हों परेशान, आसानी से बदले जा सकते हैं ऐसे नोट, जाने कैसे ?

नोट की स्थिति पर तय होगी नई कीमत

दरअसल, इस गाइडलाइन ये में भी साफ कहा गया है कि नोट की हालत देखने के बाद ही उसका दाम तय होगा कि उसके आधे पैसे मिलने चाहिए या पूरे | अगर नोट की हालत बेहद खराब हो चुकी है या फिर वो ज्यादा फट गया है तो उसके आधे पैसे आप को मिलेंगे | इसके लिए व्यक्ति को अपने आस-पास किसी खास शाखा में जाना होगा या फिर आरबीआई के ऑफिस में जाकर भी नोट चेंज करवा सकते हैं | बैंक आपको नई करंसी देगा जिसका आप इस्तेमाल अपने लेन-देने के दौरान कर सकते हैं |

कटे-फटे नोट को लेकर ना हों परेशान, आसानी से बदले जा सकते हैं ऐसे नोट, जाने कैसे ?

इन नियमों का रखा जाता है ध्यान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 नोट या फिर 5000 रुपये तक के कटे-फटे नोट आपके पास हैं तो आप उसे आरबीआई के दफ्तर में जाकर चेंज करवा सकते हैं इस दौरान आपको नगद धनराशि मिल जाएगी लेकिन अगर 20 नोट से ज्यादा या फिर 5000 रुपये से ज्यादा के नोट आप ऑफिस में लेकर जाते हैं तो आपको पैसे बैंक खाते के जरिए मिलेंगे |

कटे-फटे नोट को लेकर ना हों परेशान, आसानी से बदले जा सकते हैं ऐसे नोट, जाने कैसे ?

ऐसी स्थिति में लग सकता है चार्ज

आप को बता दें कि बैंक और आरबीआई ऑफिस इस काम के लिए वैसे तो कोई चार्ज नहीं करता लेकिन अगर आप 50 हजार से ज्यादा के पुराने या फिर खराब नोट लेकर जाते हैं तो इसके लिए आपको चार्ज भी लग सकता है और पैसे आपके बैंक में आ जाएंगे लेकिन बड़ी कीमत के कारण इस प्रक्रिया में थोड़ा समय भी लग सकता है | तो अगर आप के पास कटा-फटा नोट आता है तो आप परेशान ना होकर ऐसे नोट को बदलवा लें |