MP Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी दिखा रही रौद्र रूप, IMD ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट, 3 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। एक तरफ मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है।
 
मध्य प्रदेश में गर्मी दिखा रही रौद्र रूप, IMD ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट, 3 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
WhatsApp Group Join Now

MP Weather: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। एक तरफ मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई है। 

25 में से 9 तक पर लगेगा इसके बाद गर्मी में और भी वृद्धि हो सकती है। मौसम के इस असर से कई जगह पर लू चल सकती है और रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी।

मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में मौसम को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है। उसमें प्रदेश के कहीं जिलों में हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है।  इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, दतिया, धार, दमोह, भिंड, मुरैना में लू की स्थिति बन सकती है। लगभग एक हफ्ते तक प्रदेश में गर्मी का कर देखने को मिलेगा।

26 मई तक ज्यादा गर्मी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 26 मई तक गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके लिए मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है। एक तरफ जहां गर्मी अपना कहर भर पा रही है तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। सिवनी, पांढुर्णा और पेंच ऐसे इलाके हैं, जहां बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं रायसेन, बैतूल, सागर, डिंडोरी और सांची में हल्की बारिश हो सकती है।

यहां ओलावृष्टि की आशंका

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में तीन जिलों में बिजली और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिसमें सिवनी, पेंच और पांढुर्णा शामिल है। यहां पर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

यहां बारिश की संभावना

रायसेन, सांची, सागर, बैतूल और डिंडोरी में गरज और चमक के साथ बारिश का दौर देखा जाने वाला है। इसके अलावा  भोपाल, छिंदवाड़ा, उज्जैन, विदिशा, जबलपुर, मंडला, कटनी, दमोह, अमरकंटक, अनूपपुर, बालाघाट में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी देखी जा सकती है।