शादी के 1 साल बाद बच्चा नहीं होने पर सास मारती थी ताने, बहू ने उठाया खौफनाक कदम
इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में सास के तानों से तंग आकर विवाहित महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। शादी को सिर्फ 14 महीने हुए थे लेकिन सास बच्चा नहीं होने के कारण रोजाना ताने देती थी। सास के तानों से तंग आकर विवाहिता कुछ समय पहले अपने मायके में रह रही थी।
बीती रात पति से फोन पर बात करने के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती की शादी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में हुई थी।
बता दें थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के नगला भदौरिया गांव में शनिवार की देर रात विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता की शादी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुई थी। विवाहिता ने अपने मायके में शादी के 14 माह बाद ही फांसी लगा कर जान दे दी। विवाहिता के आत्महत्या के पीछे परिजनों का कहना है कि, सास आए दिन बेटी को बच्चा ना होने को लेकर तंज कसती थी। जिस वजह से वह अपने मायके में कुछ समय से रह रही थी। फांसी लगाने से पहले विवाहिता ने अपने पति से फोन पर बता की और तबीयत सही ना होने की जानकारी दी थी।
बच्चा नहीं होने पर सास मारती थी ताने
मृतक स्नेहा के पिता नरेश भदौरिया ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बीते वर्ष 27 मई को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के भिंडवा गांव में आदित्य तोमर के साथ हुई थी। शादी के बाद बेटी की सास ने तंज कसना शुरू कर दिया गया कि उनकी बहु को बच्चा नहीं हो रहा है। इससे उनकी बेटी परेशान थी, उन्होंने अपनी बेटी को अपने पास बुला लिया था। देर रात बेटी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। स्नेहा की मौत की खबर के बाद पति और ससुराल के अन्य लोग इटावा पहुंच गए हैं। स्नेहा के पिता अपनी बेटी के जान देने की घटना को लेकर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं और ना ही किसी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही ही चाहते है।
स्नेहा के पति आदित्य तोमर भी अपनी पत्नी के आत्महत्या के बाद इटावा पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात में करीब साढे 11 बजे के आसपास स्नेहा से बातचीत हुई थी। आदित्य का कहना है कि स्नेहा की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसलिए आगरा में चेकअप कराने की बात हुई थी लेकिन उससे पहले उसने ये कठोर कदम उठा लिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जसवंतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि नगला भदौरिया गांव में स्नेहा उर्फ कौशिकी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता के आत्महत्या करने को लेकर तरह-तरह की बातें परिवार की ओर से कहीं जा रही है। लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई शिकायत पत्र पुलिस को नहीं दिया गया है।