Monsoon Update: इस साल जल्द ही दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
Monsoon Update: देशभर में इन दिनों तपती धूप से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में हर किसी को बारिश का इंतजार है। इसी बीच साल के मानसून को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विज्ञान का कहना है कि इस साल भीषण गर्मी की तरह बारिश भी अधिक होगी। इसके लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बननी शुरू हो गई हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार वर्षा वाले चार महीने में औसत से 20 मिलीमीटर अधिक वर्षा हो सकती है। इसके लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बनने लगी हैं। इस बार मानसूनी वर्षा की शुरूआत 20 जून से हो सकती है। हालांकि, वास्तविक मानसून के आगमन की तिथि का आकलन केरल में उसके दस्तक के बाद ही संभव हो सकेगा।
कृषि वैज्ञानिक डा. पीके द्विवेदी के अनुसार वर्षा के मौसम के चार महीने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में औसत वर्षा का मानक 1092.9 मिलीमीटर है। लेकिन इस साल इन महीनों में यह आंकड़ा 20.9 मिलीमीटर अधिक, यानी 1113.1 मिलीमीटर रिकार्ड किया जा सकता है। इनके अनुसार जून व जुलाई में औसत से कम वर्षा रिकार्ड होगी, लेकिन अगस्त में औसत से करीब 27 मिलीमीटर अधिक वर्षा के आसार हैं। ऐसे में अगर मानसून जल्दी दस्तक देगा तो लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।