Mobile Tips: अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये 15 फर्जी ऐप्स, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
फर्जी ऐप डाउनलोड करने के मामले में भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में सबसे ऊपर है। मैकएफी की रिपोर्ट के मुताबिक साल की तीसरी तिमाही में लाखों लोगों ने अपने स्मार्टफोन में फर्जी लोन ऐप डाउनलोड किए हैं। ये ऐप आपकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स चुराकर हैकर्स को भेजते हैं, जिसकी वजह से आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है।
इन 15 ऐप्स को फोन से कर दें डिलीट
सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी ने बताया कि ऐसे 15 फर्जी ऐप का पता चला है, जिन्हें लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है। अगर आपके फोन में भी ये 15 फर्जी लोन ऐप हैं तो तुरंत डिलीट कर दें वरना आपके साथ भी बड़ा फ्रॉड हो सकता है।
ये 15 फर्जी लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर देखे गए हैं, जिसकी वजह से इस समय लाखों एंड्रॉयड यूजर हैकर्स के निशाने पर हैं। मैकएफी की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर पर देखा है। इन ऐप्स को करीब 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है हालांकि, ये ऐप्स अभी भी लाखों यूजर्स के फोन में इंस्टॉल होंगे। ऐसे में इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करने की जरूरत है।
क्यों है खतरनाक?
ये फर्जी लोन ऐप्स इसलिए खतरनाक हैं क्योंकि ये यूजर्स के फोन में इंस्टॉल होने पर कई तरह की परमिशन मांगते हैं, जिसमें फोन, कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन आदि का एक्सेस शामिल है। लोन लेने की मजबूरी में यूजर्स अपने फोन में इन ऐप्स को सारी परमिशन दे देते हैं।
जिसके बाद यूजर्स का डेटा चोरी हो जाता है। सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि ये ऐप्स कॉमन फ्रेमवर्क और कोड पर आधारित हैं, जिसकी वजह से ये यूजर के फोन से OTP यानी वन टाइम पासवर्ड चुरा सकते हैं।
इसके अलावा ये ऐप्स इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि ये गूगल की सिक्योरिटी को बायपास कर सकें। यही वजह है कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट के बावजूद ये प्ले स्टोर पर लिस्टेड हैं। कई यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर इन ऐप्स की शिकायत भी की है। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन से फोटो चुराकर और उनमें बदलाव करके उन्हें धमका भी रहे हैं। अगर आपके फोन में भी नीचे दिए गए ये 15 ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें।