शख्स ने महिला को पीटा, जबरन कार में डाला, सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला वीडियो हो रहा वायरल, देखे पूरा वीडियो

Viral Video: इंटरनेट एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास एक महिला की पिटाई करते और उसे जबरदस्ती कार में बैठाते हुए दिखाई दे रहा है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "शुरुआती जांच में पता चला कि कार गुरुग्राम के रतन विहार में पंजीकृत है, जहां कर्मियों की एक टीम भेजी गई थी।"
पुलिस ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, दो लड़कों और एक लड़की ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए एक उबर बुक की थी। रास्ते में उनका विवाद हो गया। कहासुनी के बाद महिला वहां से जाना चाहती थी लेकिन दो में से एक शख्स उसे कार में धकेलता और पीटता नजर आ रहा है।
अधिकारी ने कहा कि चालक और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया ट्वीट
#SOS | Just Now at Mangolpuri Flyover towards Peeragarhi Chowk.@DelhiPolice @LtGovDelhi @dcpouter @DCWDelhi @dtptraffic pic.twitter.com/ukmVc7Tu1v
— Office of Vishnu Joshi (@thevishnujoshi) March 18, 2023
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर कहा, 'एक महिला को जबरन गाड़ी में बैठाकर पीटने के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। आयोग इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।"
यातायात नियमों का हो रहा उल्लंघन
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इससे पहले, 17 मार्च को एक वायरल वीडियो के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कुछ लोगों को कारों की छतों पर खड़े होकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया था।
पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो में कुछ लोग पांडव नगर के पास NH-24 पर एक यूट्यूबर का जन्मदिन मनाने के लिए कारों की छतों पर खड़े होकर सड़क नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।