LPG Price Hike: महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 
बढ़ गए गैस सिलेंडर के रेट
WhatsApp Group Join Now

सितंबर का महीना शुरु हो चुका है। महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 39 रुपये तक बढ़ गई है। 

आज रविवार यानी 1 सितंबर से नई दरें लागू हो चुकी हैं। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट  1,691.50 रुपये हो गया है।

इससे पहले 1 तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। तब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये बढ़ाए गए थे।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Price) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है, जबकि कोलकाता में 14 किलो वाला सिलेंडर 829 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में एलपीजी की कीमत 802.5 रुपये है, जबकि चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर 918.5 रुपये में बिक रहा है।

आपके शहर में कितनी हो गई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Price)  के दाम में 39 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है।

19 किलो वाला गैस सिलेंडर कोलकाता में 1802.5 रुपये हो गया है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1644 रुपये और चेन्नई में 1855 रुपये में मिलेगा. पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1947 रुपये है, जबकि जयपुर में 19 किलो वाला सिलेंडर 1719 रुपये में बिक रहा है।


कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत में बदलाव

इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Price) की कीमत में कमी की घोषणा की थी. 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई थी.

1 जून को दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की दर 69.50 रुपये कम की गई थी, जिससे खुदरा बिक्री मूल्य 1676 रुपये हो गया था. इससे पहले 1 मई 2024 को प्रति सिलेंडर 19 रुपये की कमी की गई थी.

पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 14 मार्च 2024 को कम किए गए थे, तब पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.