LPG Cylinder Price: 31 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितने का मिलेगा

आज महीने के पहले दिन आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
 
 31 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
WhatsApp Group Join Now

आज महीने के पहले दिन आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 31 रुपये कम हो गई है।

दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1676 रुपये नहीं बल्कि 1646 रुपेय में मिलेगा। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1756 रुपये में मिलेगा।


मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से 31 रुपए कम हो कर 1598 रुपये का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपए का मिल रहा है. हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है.


घरेलू सिलेंडर का दाम स्थिर
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें आखिरी बार 9 मार्च, 2024 को बदलाव किया गया था और रेट में 100 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है.

 1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी. कंपनियों ने 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान किया और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया. इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी.