Kulhad Pizza Couple: कुल्हड़ पिज़्जा कपल के सहज ने निहंगों पर लगाया बड़ा आरोप

 
कुल्हड़ पिज़्जा कपल के सहज ने निहंगों पर लगाया बड़ा आरोप
WhatsApp Group Join Now

Kulhad Pizza Couple: बीते दिन जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा की दुकान के बाहर निहंगों ने जमकर हंगामा किया। इसी को लेकर अब सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर निहंगों पर बड़ा आरोप लगाया है.

दरअसल, सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर निहंगों के लिए 50,000 रुपये जुटाए. उन्होंने कहा कि निहंगों ने पहले हमसे 50 हजार रुपये की मांग की थी और कहा था कि अगर आप हमें 50 हजार रुपये देंगे तो मामला शांत हो जाएगा नहीं तो हंगामा हो जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के बारे में कहा कि जब भी कोई नया गाना आता है तो उसकी प्रमोशन टीम रील बनाने के लिए कहती है. जिस गाने पर हमने रील बनाई है उस पर कई लोग रील बना चुके हैं. अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं.'

रील में लोगों को गालियां दी गईं
यहां हम आपको बता दें कि कल दल शहीद बाबा बंदासिंह बहादुर सिख संगठनों द्वारा दुकान के बाहर हंगामा किया गया था। दरअसल, कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लोगों को सड़कों से बाहर फेंकते नजर आ रहे हैं, जिससे संगठन नाराज हो गया.