Kawad Yatra 2024: हरियाणा में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बैन, नहीं माना आदेश तो होगी ये कार्रवाई

सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। शिव भक्त कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार के लिए निकलना शुरू हो जाएंगे। लेकिन, कावड़ यात्रा के निकलने से पहले ही प्रशासन की ओर से डीजे को लेकर निर्देश जारी कर दिए है। जिसमें कहा गया है कि अगर वाहनों पर डीजे बजाया गया तो चालान किया जाएगा। इसके साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा।
दरअसल,डीएसपी उमेद सिंह और सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह ने पार्षदों और डीजे संचालकों की मीटिंग ली है। इसमें पार्षदों से निवेदन किया गया है कि वे वार्ड के लोगों को समझाएं कि वाहनों पर डीजे लगाकर कांवड़ लेने के लिए ना जाएं। वहीं डीजे संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कांवड़ियों के लिए डीजे ना दें। अगर वो ऐसा करेंगे तो पुलिस चालान करेगी।
पुलिस ने डीजे संचालकों को समझाया कि सावन महीने में भारी संख्या में वाहनों पर बड़े-बड़े डीजे लगा दिए जाते हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है। साथ ही सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, डीजे की आवाज में पीछे से आने वाले वाहनों की जानकारी नहीं मिलती और कई बडे़ हादसे हो जाते हैं। डीजे की तेज आवाज की वजह से हर साल सड़क हादसों में कई कांवड़ियों की मौत हो जाती है।
प्रशासन के इस फैसले पर डीजे संचालकों का कहना है कि प्रशासन का यह फैसला ठीक नहीं है। उन्होंने पहले से ही डीजे की बुकिंग कर ली हैं। पिछले चार महीने से काम भी नहीं चल रहा है। ऐसे में अगर कांवड़ियों को डीजे नहीं दिया गया तो परिवार पालना मुश्किल हो जाएगा।
क्या बोले डीएसपी
कैथल के डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों की ओर से निर्देश आए हैं कि इस बार कांवड़ लाते समय वाहनों पर डीजे नहीं लगने देने हैं। जिसके चलते लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि, वह कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसा न करें।