Kal 26 August ka Mousam: दिल्ली-NCR, छत्तीसगढ़, गुजरात, मुंबई समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश, देखें कल का मौसम पूर्वानुमान

 
कल कैसा रहेगा मौसम ?
WhatsApp Group Join Now

Kal 26 August ka Mousam: देशभर में मॉनसून की हवा एक बार फिर बहने लगी है। जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली-NCR, छत्तीसगढ़, गुजरात, मुंबई समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। 

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

दिल्ली में कल रिमझिम बारिश के आसार
दिल्ली में आज भले ही मौसम साफ रहा लेकिन कल राजधानी में बादलों के छाए रहने और रिमझिम बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है।

इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा भी चलने की उम्मीद है। वही कल राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।

कल यूपी में हल्की बरसात के आसार
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून एक्टिव मोड में आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार कल यूपी के कई जिलों में रुक- रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से मौसम कूल बना रहेगा। 

IMD के अनुसार कल लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), इटावा में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली में बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
देशभर में बदल रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 

तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में पांच दिन जमकर बरसात
पहाड़ों पर भी इन दिनों खूब बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले सप्ताह भी बारिश का प्रकोप देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कुछ जिलों में हल्की और कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को नदियों से पहाड़ों दूर रहने की सलाह दी है।