Kal 25 August Ka Mousam: देश के इन राज्यों में हैवी रेन का अलर्ट, देखें कल कहां कहां होगी बारिश ?

 
देश के इन राज्यों में हैवी रेन का अलर्ट, देखें कल कहां कहां होगी बारिश ?
WhatsApp Group Join Now

दिल्ली-NCR समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। 

IMD अनुसार उत्तर प्रदेश ही नहीं अब बिहार में भी मॉनसून रफ्तार पकड़ने वाला है। जिसके कारण दोनों राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी की बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दिलाई है लेकिन लोग जलभराव से काफी परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

दिल्ली में कल हल्की बारिश का अनुमान
राजधानी दिल्ली में पड़ रही उमस की अब छुट्टी होने वाली है। दरअसल मौसम विभाग अब इस महीने के अंत तक रोजाना दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त तक दिल्ली में किसी दिन हल्की तो किसी दिन भारी बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।

यूपी के 35 जिलों में कल बारिश का अनुमान
दिल्ली के साथ ही यूपी में भी कल बारिश पड़ने का अनुमान है। IMD ने उत्तर प्रदेश में रविवार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कल उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

IMD के अनुसार कल महोबा, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, औरैया, जालौन, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं. इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), इटावा में भी भारी बारिश की संभावना है. 

इसके अलावा गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत समेत अन्य जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

राजस्थान में कल ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
दिल्ली से सटे राजस्थान में भी मॉनसून अपने अलग रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग ने कल राजस्थान के कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 

इसके साथ ही IMD ने राज्य में ऑरेंज-येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में कल भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट जारी
रविवार के लिए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर में कल भारी बारिश हो सकती है। 

इसके साथ ही बिहार के नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, लखीसराय और भागलपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आईएमडी ने झारखंड के 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।