June bank holidays 2024: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

जून का महीना शुरु होने वाला है। आरबीआई ने जून महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
 
जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
WhatsApp Group Join Now

June bank holidays 2024: जून का महीना शुरु होने वाला है। आरबीआई ने जून महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जून महीने में बैंक 10 दीन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में राज्यवार क्षेत्रीय छुट्टियां, दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं।

RBI द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) छुट्टियों और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट के तहत छुट्टियां निर्धारित की जाती हैं, लेकिन ये राज्य दर राज्य व क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.


बैंक की छुट्टियों के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन बैंक में जाने से पहले ग्राहकों को राज्य-विशिष्ट छुट्टियों की सूची देख लेनी चाहिए.

कब रहेंगे बैंक बंद? (RBI Holiday List)
RBI की छुट्टियों की सूची के अनुसार, जून महीने में ये बैंक अवकाश हैं;

-8 जून: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

-9 जून: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.


-15 जून: मिजोरम में YMA दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे. ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.

-17 जून: बकरीद के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

-18 जून: बकरीद (ईद उल-अज़हा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

-22 जून: चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

-23 जून: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

-30 जून: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.