JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन हुए शुरू, ये है पूरी प्रक्रिया

 
jnv admission
WhatsApp Group Join Now
JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में 9 वीं और 11 वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन के महज 3 दिन बाकी है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पात्रता

नौवीं कक्षा में दाखिले आवेदन  के लिए स्टूडेंट्स का जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत भी होना चाहिए। 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र/छात्रा का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए। इसके साथ अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।

एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन करेगा। ये परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। इसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ Question होंगे।

परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स से Question पूछे जाएंगे। सभी में 20 प्रश्न होंगे, प्रत्येक Question एक अंक के लिए होगा। लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 

आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इसके लिए 8 फरवरी 2025 को एग्जाम लिया जाएगा। विद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट पर सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 9वीं कक्षा के लिए https://cbseitms।nic।in/2024/nvsix/ पर आप आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 11वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।