Janmashtami 2024: क्या जन्माष्टमी पर सभी बैंक रहेंगे बंद, सोमवार को Bank जाने से पहले जरूर जान लें ये बात

 
क्या जन्माष्टमी पर सभी बैंक रहेंगे बंद
WhatsApp Group Join Now

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 26 अगस्त 2024 के लिए निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि जन्माष्टमी के मौके पर देश के कई  हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए आप पहले से ही अपनी नजदीकी ब्रांच में फोन कर जानकारी ले सकते हैं कि बैंक सोमवार को बंद रहेंगे या नहीं।

जानकारी के मुताबिक, कल यानी सोमवार को अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, , शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, सभी ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।

इसके लिए आप एटीएम से कैश भी निकाल सकेंगे। RBI की गाइडलाइन की मानें, तो चेक और प्रॉमिसरी नोट्स (promissory notes) से जुड़े Negotiable Instruments Act अधिनियम के प्रावधानों के तहत ऐसी छुट्टियों के दौरान उपलब्ध नहीं होंगे।

क्यों मनाया जाता है Janmashtami का त्योहार

बता दें कि भगवान कृष्ण के जन्मदिन को देशभर में जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदू रीति रिवाजों के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण ने जन्म लिया था। यह त्यौहार आमतौर पर हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में आता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं।