IRCTC Refund Rules : जरूरी खबर! तत्काल टिकट पर कंफर्म सीट न मिलने पर पैसे होंगे वापस, जानिए रेलवे का यह अहम नियम

आपने कई बार ट्रेनों में यात्रा की होगी। तो बात तो आपको पता ही होगी कि भारतीय रेलवे में सीटों की बुकिंग विंडो 4 महीने पहले ही खुल जाती है
 
hg
WhatsApp Group Join Now

IRCTC Refund Rules : आपने कई बार ट्रेनों में यात्रा की होगी। तो बात तो आपको पता ही होगी कि भारतीय रेलवे में सीटों की बुकिंग विंडो 4 महीने पहले ही खुल जाती है यानी आप अपने गंतव्य के लिए 4 महीने पहले टिकट बुक कर सकते हैं। 

कई बार ऐसा भी होता है कि अचानक हमें ट्रेन से कहीं जाना पड़ जाता है। ऐसे में हम तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं। ये तत्काल यात्रा से एक दिन पहले बनते हैं और इनकी कीमत भी सामान्य टिकट से थोड़ी ज्यादा होती है।

क्या होगा अगर तत्काल कोटे में वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं है?

तत्काल टिकट बनवाते समय आपको आमतौर पर कन्फर्म सीट (Tatkal waiting ticket rule) मिल जाती है। अगर सीट कन्फर्म नहीं है तो तत्काल टिकट नहीं बनता है। लेकिन कई बार सिस्टम की गड़बड़ी के चलते तत्काल कोटे में भी वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी कर दिए जाते हैं। 

रेलवे के नियमों के मुताबिक तत्काल कोटे में बने वेटिंग टिकट से यात्रा नहीं की जा सकती है। कई लोगों का मानना है कि अगर तत्काल कोटे में वेटिंग टिकट बनवा लिया तो सीट न मिलने के अलावा पैसा भी वापस नहीं मिलेगा, लेकिन यह सच नहीं है। 

आज हम आपको भारतीय रेलवे के तत्काल टिकट से जुड़े इस नियम की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपकी कई गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।

जानिए रेलवे के इस खास और अहम नियम के बारे में

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास तत्काल वेटिंग टिकट के नियम हैं तो आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं। जब तत्काल कोटे में वेटिंग टिकट बनवाया जाता है तो रेलवे द्वारा वह टिकट अपने आप रद्द हो जाता है। 

इसके बावजूद अगर आपको सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से तत्काल कोटे में वेटिंग टिकट मिल गया है तो आप कानूनी तौर पर उस पर यात्रा नहीं कर सकते हैं।

तो रेलवे कितना पैसा काटता है?  

रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर तत्काल कोटे में आपका तत्काल वेटिंग टिकट के नियम बनाए गए हैं तो रेलवे बुकिंग चार्ज काटकर बाकी पैसे वापस कर देता है। वेटिंग टिकट पर यह चार्ज आमतौर पर कुल कीमत का 10 फीसदी तक होता है। 

हालांकि ट्रेन की श्रेणी और सीट के आधार पर इसकी राशि थोड़ी कम या अधिक हो सकती है। अगर एसी क्लास की बात करें तो रिफंड के वक्त उसका बुकिंग चार्ज 100-150 रुपये तक काटा जाता है।

पैसा सीधे खाते में आता है

एसी की तुलना में स्लीपर क्लास में बुकिंग चार्ज कम होता है। अगर आपने ऑनलाइन टिकट बनवाया है तो यह रिफंड सीधे आपके खाते में आता है और अगर आपने काउंटर से टिकट बनवाया है तो इसके लिए आपको काउंटर पर जाना होगा।