IPS N Ambika : 14 की उम्र में शादी, 18 की उम्र में बनीं मां, एक घटना ने बदला जीवन का लक्ष्य और बन गईं IPS

14 की उम्र में शादी, 18 की उम्र में बनीं मां, एक घटना ने बदला जीवन का लक्ष्य और बन गईं IPS
 
 IPS N Ambika : 14 की उम्र में शादी, 18 की उम्र में बनीं मां, एक घटना ने बदला जीवन का लक्ष्य और बन गईं IPS
WhatsApp Group Join Now
हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ मुट्ठीभर ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी आईपीएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कड़ी मुश्किलों का सामना कर इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आईपीएस ऑफिसर  IPS एन अंबिका जो बाल विवाह जैसी कुप्रथा का शिकार बनीं, लेकिन एक घटना ने उनकी जिंदगी के मायने ही बदल दिए।


इस घटना ने बदला जीवन
आईपीएस एन। अंबिका की 14 साल की उम्र में ही शादी हो गई। अंबिका के आईपीएस बनन की कहानी शुरु होती है।  अंबिका ने अपने पति से पूछा कि वे कौन थे तब उनके पति ने बताया कि वे उनके सीनियर है जो आईपीएस अफसर है। 18 साल की उम्र में वह दो बेटियों की मां बन चुकी अंबिका ने हिम्मत नहीं हारी और अपने खोए हुए सपने को पूरा करने का फैसला लिया।ि


आईपीएस ऑफिसर बनने का सफर 
हालांकि, जल्दी शादी होने के एन। अंबिका की पढ़ाई भी अधूरी थी। ऐसे में दो बच्चे होने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना कोई छोटी बात नही। उनके इस फैसले में पति का भी साथ मिला। अंबिका ने हिम्मत नहीं हारी और एक प्राइवेट संस्थान से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी। इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 

चेन्नई से की यूपीएससी की तैयारी 
इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए चेन्नई जाने का फैसला लिया। हालांकि, उनके पति ने अपनी नौकरी के साथ ही अपने बच्चों की भी पूरी जिम्मेदारी ली। हालांकि, आसान नहीं था सबकुछ, दोनों बच्चों को पति के भरोसे पर छोड़कर दूर जाना। अंबिका के इस सफर में कई चुनौतियों भी आईं, लेकिन उन्होने हार नहीम मानी औक यूपीएससी परीक्षा क्वालिफाई करने में सफल हुईं। 


सफलता की मिसाल 
यूपीएससी की परीक्षा में अपने तीन प्रयासों में उन्हें असफलता मिला, जिसके बाद अंबिका के पति ने भी उन्हें घर लौटने की सलाह दी, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रहीं। साल 2008 में अपने चौथे अटैम्प्ट उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। वर्तमान में अंबिका मुंबई में पुलिस उपायुक्त हैं।