IPS Manoj Sharma: 12वीं फेल IPS अफसर मनोज शर्मा की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, गरीबी में बीता बचपन

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी सुर्खियों में बने हुए हैं।
 
12वीं फेल IPS अफसर मनोज शर्मा की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, गरीबी में बीता बचपन
WhatsApp Group Join Now

IPS Manoj Sharma: विक्रांत मैसी की 12वीं फेल फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी की कहानी दर्शाई गई है। साल 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS मनोज शर्मा अपनी संघर्ष भरी कहानी से हर किसी को प्रेरित करते हैं।

xbsgv

बता दे कि मनोज शर्मा का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ और अब वह अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में है। बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि एक वक्त पर उन्होंने गुजारा करने के लिए टेंपो चलाया तो कभी कुत्ते टहलाए। कई बार तो पैसों की तंगी के चलते उन्हें भूखा सोना पड़ा तो कई रातें भिखारी के साथ मंदिर के बाहर सो कर गुजारी।

लेकिन आज के समय में मनोज शर्मा ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अच्छी खासी संपत्ति हासिल कर ली है और फर्श से अर्श तक पहुंच गए हैं। इस समय सीआईएसफ में मनोज शर्मा डीआईजी के पद पर है। उनकी पत्नी श्रद्धा साल 2007 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी है। अभी के वक्त में मनोज तकरीबन 25 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

जब IPS बने '12th Fail' वाले मनोज शर्मा, जानिए कौन था UPSC टॉपर, आज कहां है?  - When 12th Fail Manoj Sharma became IPS know who was the UPSC topper where  is

मनोज शर्मा साल में 15 से 20 लाख की कमाई करते हैं। हालांकि उनकी सैलरी उतनी ही है जितनी भारत में एक आईपीएस ऑफिसर की होनी चाहिए। उनको 56,100 से लेकर 2,25,000 रुपए की हर महीने सैलरी मिलती है। भारत में आईपीएस ऑफिसर को वेतन के अलावा कई सारी और भी सुविधाएं मिलती है।

जब मनोज शर्मा 12वीं में फेल हो गए थे तो रोजी-रोटी कमाने के लिए वह और उनका भाई टेंपो चलाने लगे। हालांकि बाद में मनोज ने एक बार फिर से 12वीं करने का फैसला लिया। वह ग्वालियर आए और छोटे-मोटे काम करने लगे। पैसे बचाने के लिए वह रात में मंदिर के भिखारी के साथ जाकर सो जाते थे।

Manoj Kumar Sharma revealed he didnt take money for 12th Fail IPS मनोज शर्मा  ने बताया क्यों मेकर्स से नहीं लिए पैसे, कहा- 12वीं फेल से फायदा ये हुआ कि…  Bollywood News -

मनोज शर्मा के कई दिन तो ऐसे भी रहे जब उनके पास में खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। एक वक्त पर उन्होंने लाइब्रेरियन कम चपरासी का काम भी किया। बाद में यूपीएससी की तैयारी करने के लिए वह दिल्ली आए और कुत्ते टहलाने का काम किया। यहां पर यूपीएससी की तैयारी करते दौरान उन्हें उत्तराखंड की श्रद्धा से प्यार हो गया।

IPS Success Story Third division in 9th and 10th failed in 12th then made  such a plan to become an IPS officer manoj sharma | IPS Success Story: 9वीं  10वीं में थर्ड

जैसा कि विक्रांत मैसी की फिल्म में दिखाया गया है। श्रद्धा जोशी का मनोज शर्मा की सफलता में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। मनोज ने श्रद्धा को कहा था कि अगर तुम हां कर दो और मेरा साथ दो तो मैं दुनिया पलट सकता हूं। जब श्रद्धा ने हाथ की तो मनोज ने पढ़ाई शुरू की और चौथे अटेम्प्ट में आईपीएस बन गए। उन्होंने AIR121 रैंक हासिल की थी।