IPS Manoj Sharma: 12वीं फेल IPS अफसर मनोज शर्मा की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, गरीबी में बीता बचपन

IPS Manoj Sharma: विक्रांत मैसी की 12वीं फेल फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी की कहानी दर्शाई गई है। साल 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS मनोज शर्मा अपनी संघर्ष भरी कहानी से हर किसी को प्रेरित करते हैं।
बता दे कि मनोज शर्मा का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ और अब वह अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में है। बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि एक वक्त पर उन्होंने गुजारा करने के लिए टेंपो चलाया तो कभी कुत्ते टहलाए। कई बार तो पैसों की तंगी के चलते उन्हें भूखा सोना पड़ा तो कई रातें भिखारी के साथ मंदिर के बाहर सो कर गुजारी।
लेकिन आज के समय में मनोज शर्मा ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अच्छी खासी संपत्ति हासिल कर ली है और फर्श से अर्श तक पहुंच गए हैं। इस समय सीआईएसफ में मनोज शर्मा डीआईजी के पद पर है। उनकी पत्नी श्रद्धा साल 2007 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी है। अभी के वक्त में मनोज तकरीबन 25 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
मनोज शर्मा साल में 15 से 20 लाख की कमाई करते हैं। हालांकि उनकी सैलरी उतनी ही है जितनी भारत में एक आईपीएस ऑफिसर की होनी चाहिए। उनको 56,100 से लेकर 2,25,000 रुपए की हर महीने सैलरी मिलती है। भारत में आईपीएस ऑफिसर को वेतन के अलावा कई सारी और भी सुविधाएं मिलती है।
जब मनोज शर्मा 12वीं में फेल हो गए थे तो रोजी-रोटी कमाने के लिए वह और उनका भाई टेंपो चलाने लगे। हालांकि बाद में मनोज ने एक बार फिर से 12वीं करने का फैसला लिया। वह ग्वालियर आए और छोटे-मोटे काम करने लगे। पैसे बचाने के लिए वह रात में मंदिर के भिखारी के साथ जाकर सो जाते थे।
मनोज शर्मा के कई दिन तो ऐसे भी रहे जब उनके पास में खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। एक वक्त पर उन्होंने लाइब्रेरियन कम चपरासी का काम भी किया। बाद में यूपीएससी की तैयारी करने के लिए वह दिल्ली आए और कुत्ते टहलाने का काम किया। यहां पर यूपीएससी की तैयारी करते दौरान उन्हें उत्तराखंड की श्रद्धा से प्यार हो गया।
जैसा कि विक्रांत मैसी की फिल्म में दिखाया गया है। श्रद्धा जोशी का मनोज शर्मा की सफलता में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। मनोज ने श्रद्धा को कहा था कि अगर तुम हां कर दो और मेरा साथ दो तो मैं दुनिया पलट सकता हूं। जब श्रद्धा ने हाथ की तो मनोज ने पढ़ाई शुरू की और चौथे अटेम्प्ट में आईपीएस बन गए। उन्होंने AIR121 रैंक हासिल की थी।