Indian Railway : अब ट्रेनों के AC कोच में बिना टिकट सफर करना पड़ेगा महंगा, रेलवे करने जा रहा ये काम
Indian Railway : भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। कई बार ट्रेन में लोग बिना टिकट के सफर करते है ऐसे में रेलवे उनपर जुर्माना लगाता है। वहीं अब ट्रेनों के AC कोच में बिना टिकट सफर करना आपको महंगा पड़ सकता है। इसी को लेकर दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर बीते महीने से एसी कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों पर कड़ी करवाई की जा रही है।
जिसमें पटना से आरा व बक्सर तक टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे ने एक माह में करीब 24092 लोगों से 1, 72,26,380 रुपये जुर्माना वसूला गया है। रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व सक्रिय है। इस दौरान रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम व टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराई गई। पटना से ट्रेन चलते ही टिकट चेकिंग चलाकर आरा रेलवे कोर्ट को सुपूर्द कर दिया जाता है।
उसके बाद बक्सर से ट्रेन चलते ही आरा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेज दिया जाता है। इधर आरा स्टेशन पर भी वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया है। ऐसे ट्रेनों की पहचान कर स्टेशन पर टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है। आरा में केवल 1129 यात्रियों को पकड़ा गया एवं जुर्माने की राशि के रूप में आठ लाख 62 हजार 15 रूपये वसूल किए गए। अगर ट्रेन के एसी कोच में कोई भी यात्री बिना टिकट के पकड़ा गया तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।