ATM कार्ड घर भूल जाएं तो टेंशन नहीं, अब ऐसे निकाले ATM से पैसे

ATM कार्ड घर भूल जाएं तो टेंशन नहीं, अब ऐसे निकाले ATM से पैसे
 
 ATM कार्ड घर भूल जाएं तो टेंशन नहीं, अब ऐसे निकाले ATM से पैसे
WhatsApp Group Join Now
जब हमें कैश की जरूरत होती है तो हम ATM का इस्तेमाल करते हैं। जबकि ऑनलाइन के लिए हम UPI का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि UPI कैश निकासी की सुविधा भी देता है। जब हम कहीं जा रहे होते हैं और हमें कैश की जरूरत होती है और आप सोचते हैं कि ATM से निकाल लेंगे। लेकिन अगर आप ATM घर पर भूल गए तो आप बिना ATM कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाल सकते हैं। यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।

बिना ATM कार्ड के ATM से पैसे निकालना

UPI के जरिए ATM से पैसे निकालना बेहद सरल और सुविधाजनक है। हालांकि, UPI से कैश निकालना बहुत कम लोग ही करते हैं। क्योंकि बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। और UPI ने कैश निकासी को भी कम कर दिया है। लेकिन जो लोग ATM घर पर भूल गए हैं उनके लिए यह सुविधा बेहद फायदेमंद है। फिलहाल ATM सिस्टम को ICCW में अपग्रेड कर दिया गया है। यानी आप ATM कार्ड की मदद के बिना भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में PhonePe, Google Pay या Paytm जैसी UPI एप्लीकेशन होनी चाहिए।

पैसे निकालने के लिए आपको ATM में कैश निकालने का विकल्प दिया जाता है। इसमें UPI का ऑप्शन मिलता है। जैसे ही आप UPI निकासी का विकल्प चुनते हैं, स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देता है. इस कोड को फोन में मौजूद UPI ऐप में स्कैन करना होता है. इसके बाद आप जो भी रकम निकालना चाहते हैं, उसे दर्ज करके कैश ट्रांजेक्शन करना होता है और आपको बिना ATM कार्ड के ATM से कैश मिल जाता है.

कैश की नहीं होगी दिक्कत

इस व्यस्त जिंदगी में ATM कार्ड घर पर भूल जाना कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए कैश की चिंता करने की जरूरत नहीं है. तकनीक का जमाना है. और ATM से लेकर बैंक तक की बैंकिंग व्यवस्था अपडेट हो चुकी है. आप बिना ATM के भी ब्रांच से पैसे निकाल सकते हैं, इसमें भी स्वाइप मशीन के जरिए सुविधा दी जाती है. और ATM में UPI की सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा पूरे देश में 24 घंटे उपलब्ध है. इसलिए जब भी आप अपना ATM कार्ड घर पर भूल जाएं, तो इस सुविधा का इस्तेमाल करके कैश निकाल सकते हैं.