IAS Success Story: जानें कौन हैं अनुज सिंह? जिन्होंने स्टेनो को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, SDM को भी हटाया

इन दिनों डीएम अनुज सिंह (Anuj Singh) की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से एसडीएम के स्टेनो को सस्पेंड कर दिया है।
 
जानें कौन हैं अनुज सिंह? जिन्होंने स्टेनो को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, SDM को भी हटाया
WhatsApp Group Join Now

IAS Success Story: इन दिनों डीएम अनुज सिंह (Anuj Singh) की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से एसडीएम के स्टेनो को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही SDM मनी अरोड़ा को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रीति सिंह को बनाया गया। आइए जानते हैं कि अनुज सिंह मुरादाबाद से पहले कहां-कहां रह चुके हैं और आज उन्होंने SDM के स्टेनों को क्यों सस्पेंड किया। 

जानकारी के मुताबिक, अनुज सिंह ने साल  2013 में यूपीएसई की परीक्षा पास की थी और वह आईएएस अफसर बने थे। वह बिहार के छपरा के रहने वाले है। उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। अनुज सिंह को एक अच्छे आईएएस अधिकारी के रुप में देश भर में जाना जाता है। 

terte

कहा जा रहा है कि मुरादाबाद से पहले वह सीतापुर जिले के जिलाधिकारी थे। इसके अलावा अनुज सिंह बांदा और बिजनौर में एसडीएम, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, हापुड़ और सीतापुर के जिलाधिकारी जैसे कई महत्वपूर्ण  पदों पर रह चुके हैं। 

kjkjhkjh


दरअसल, अनुज सिंह ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। माना जा रहा है कि रिश्वतकांड में ही एसडीएम को हटाया गया है। उनकी अभी तक भी नई तैनाती नहीं हुई है।