IAS Success Story: इस IAS ने केवल 4 महीने पढ़ाई करके निकाला UPSC, दिया तैयारी का ये खास मंत्र

 
IAS Success Story: इस IAS ने केवल 4 महीने पढ़ाई करके निकाला UPSC, दिया तैयारी का ये खास मंत्र
WhatsApp Group Join Now

IAS Success Story: UPSC की परीक्षा दुनियां की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसके लिए लोग वर्षों तक तैयारियां करते रहते हैं लेकिन कुछ लोग कम तैयारी के ही ये मुकाम हासिल कर लेते हैं। आज के सक्सेस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे आईएएस की जिन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के दम पर सपने को पूरा कर दिया.

यहां यह जानना काफी इंटरेस्टिंग है कि आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा (IAS Officer Saumya Sharma) ने मात्र 4 महीने की तैयारी करके 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. देश की राजधानी दिल्ली की रहने वाली सौम्या शर्मा (Saumya Sharma) सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं. जिसके चलते लोग उनसे टिप्स भी लेते हैं।

IAS Success Story: इस IAS ने केवल 4 महीने पढ़ाई करके निकाला UPSC, दिया तैयारी का ये खास मंत्र

चुनौतियां को डटकर फेस किया

IAS Success Story: इस IAS ने केवल 4 महीने पढ़ाई करके निकाला UPSC, दिया तैयारी का ये खास मंत्र

चुनौतियों हर किसी की जिंदगी में होती है लेकिन उन से डर कर भाग जाने वाले व्यक्ति कभी भी सफलता को हासिल करते हैं बल्कि उनका सामना करने वाले लोग ही सफलता का स्वाद चख पाते हैं. सौम्या के जीवन में भी ऐसी ही एक चुनौती ने दस्तक दिया फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. यह समय है 2016 का जब अचानक से उन्होंने 90-95 प्रतिशत तक सुनने की शक्ति खो दी थी, फिर भी वे कभी निराश नहीं हुईं और इसे अपने जीवन का सत्य मानकर आगे बढ़ती रहीं. हालंकि उनके सुनने की शक्ति छीन जाने के पीछे का वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया. बहरहाल अभी सौम्या हियरिंग बड का सहारा लेकर अब सुनने में सक्षम हैं.


पहली बार में मारी बाजी

IAS Success Story: इस IAS ने केवल 4 महीने पढ़ाई करके निकाला UPSC, दिया तैयारी का ये खास मंत्र

आपको बता दें कि आईएएस सौम्या (IAS Saumya) ने 2017 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में 9वां रैंक हासिल की थी जो इनके जज्बे को बयां करती है. हर वर्ष कई लोग यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने का सपना देखते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही परीक्षा में साफल हो पाते है.प्रत्येक विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने की वजह से सौम्या की मार्कशीट उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. लोग इस बात से हैरान थे कि सिर्फ 4 महीने की तैयारी करके यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) जैसी सबसे कठिन परीक्षा को उन्होंने पहले ही प्रयास में क्रैक कर लिया वो भी मात्र 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में। इसके बाद से लगातार यह नाम सुर्खियों में बना रहा।