IAS Success Story: कभी खुद ठेले पर बेची चाय, फिर 3 बार पास किया UPSC, पढ़े इस IAS अफसर की सक्सेस स्टोरी

सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले तमाम लोगों की कहानी आपने सुनी होगी।
 
कभी खुद ठेले पर बेची चाय, फिर 3 बार पास किया UPSC, पढ़े इस IAS अफसर की सक्सेस स्टोरी
WhatsApp Group Join Now

IAS Success Story : सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले तमाम लोगों की कहानी आपने सुनी होगी। मगर  आज हम आपको एक ऐसे ही IAS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कभी खुद ठेले पर चाय बेची और फिर एक समय ऐसा आया जब उन्होनें अपनी मेहनत के दम पर UPSC की परीक्षा को 3 बार पास किया। 

 
कौन है IAS हिमांशु गुप्ता ? 

ये कहानी आईएएस हिमांशु गुप्ता की है। हिमांशु का जन्म उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के सितारगंज में हुआ। बाद में उनका परिवार बरेली के एक छोटे से शहर सिरौली में रहने लगा। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। माता पिता दिहाड़ी मजदूरी करते थे और पिता चाय का ठेला भी लगाते थे। 

IAS की कहानी: 'चायवाला' बोल चिढ़ाते थे लोग, फिर 3 बार UPSC क्रैक किया -  UPSC Success Story IAS Himanshu Gupta IPS Civil Service Exam parents  Poverty UPSC hard work tstf - AajTak

पिता की दुकान में चाय बेचते थे हिमांशु 
हिमांशु रोजाना 70 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल जाते थे। उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। स्कूल से लौटने के बाद वह खुद ठेले पर चाय बेचने और पिता का हाथ बटाने भी जाया करते थे। कुछ समय बाद परिवार और अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए हिमांशु ने बच्चों को  ट्यूशन भी पढ़ाया। 

ias himanshu gupta age Archives - APANABIHAR


नौकरी के साथ शुरू की UPSC की तैयारी 
12 वीं पास करने के बाद   हिमांशु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया और यहां से पढ़ाई की।  इस दौरान उन्होंने नौकरी भी की। उसके बाद एक सरकारी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर के रूप में काम किया। तभी उन्होनें UPSC के बारें में सोचा और तैयारी शुरू कर दी। हिमांशु गुप्ता बिना किसी कोचिंग के अपने पहले UPSC अटेम्पट में फेल हो गए, लेकिन आईएएस अधिकारी बनने का संकल्प और मजबूत हो गया। उन्होनें फिर से इसके लिए तैयारी शुरू की और 3 और प्रयास किए।

IAS Himanshu Gupta carcked upsc cse thrice without coaching firts became  ips and then became ias officer | चाय बेचने वाले ने बिना कोचिंग लगातार 3  बार क्रैक की UPSC परीक्षा, पहले

तीन बार पास किया UPSC  
हिमांशु गुप्ता ने साल 2018 में पहली बार UPSC Exam क्लियर किया, तब उनका चयन भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के लिए हुआ। उन्होंने 2019 में फिर से परीक्षा दी और दूसरे प्रयास में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयन हुआ, और फिर 2020 में अपने तीसरे प्रयास में वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में सेलेक्ट हो गए। उन्होनें 2020 में ऑल इंडिया 139वीं रैंक के हासिल की थी। हिमांशु की सफलता की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है।