IAS Sonal: बिना जिम में पसीना बहाए इस लेडी IAS ने घटाया 16 किलो वजन, खाने की प्लेट से निकाल दी ये चीजें

आईएएस सोनल गोयल अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनीं रहती है। इस बार वह अपनी फिटनेस और वेट लॉस को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
 
बिना जिम में पसीना बहाए इस लेडी IAS ने घटाया 16 किलो वजन, खाने की प्लेट से निकाल दी ये चीजें
WhatsApp Group Join Now

IAS Sonal: आईएएस सोनल गोयल अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनीं रहती है। इस बार वह अपनी फिटनेस और वेट लॉस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस लेडी अफसर ने अपना 16 किलो वजन कम किया।


घटाया 16 किलो वजन
प्रग्नेंसी के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था लेकिन उन्होंने घर पर एक्सरसाइज की मदद से बिना जिम जाए 16 किलो वजन घटा लिया।

महिला IAS ने शेयर की अपनी मार्कशीट, LLB और नौकरी के साथ क्लियर की UPSC,  लेकिन नंबर देख होगी हैरानी! - IAS Sonal Goel Success Story upsc marksheet  rank optional subjects preparation

घर पर की एक्सरसाइज
साल 2008 में सिविल सेवा एग्जाम पास कर आल इंडिया लेवल पर 13वीं रैंक हासिल करने वाली IAS सोनल गोयल ने घर पर एरोबिक्स, जुम्बा, योग और कुछ एक्सरसाइज करना शुरू किया।

खाने की आदतों को बदला
सोनल ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने डाइट करने की बजाया, खाने की आदतों को बदला था। उन्होंने जंक फूड और फास्ट फूड को बिलकुल छोड़ दिया।

Despite challenges, Indian women are moving forward with conviction

दाल-रोटी का सेवन
उन्होंने वेटलॉस जर्नी के दौरान घर पर बने खाने पर जोर दिया। वह भोजन में केवल सलाद, दाल, रोटी, चावल का सेवन करती थीं।

पैदल चलने पर दिया जोर
सोनल पैदल चलने पर जोर देती हैं और इसके अलावा सुबह समय निकालकर जुंबा, योग, प्राणायाम जैसी एक्टिविटी भी करती थीं।

चाय-काफी कम कर दी
सोनल ने ऑफिस की मीटिंग्स में चाय, कॉफी, स्नैक्स का सेवन कम कर दिया।

कैसा हो भोजन
सोनल कहती हैं कि ऑयली और प्रोसेस्ड फूड का कम से कम इस्तेमाल करें और सब्जियां और फलों को खाने में शामिल करें। डाइट करने की अपेक्षा कीन फूड खाएं।

घर पर एक्सरसाइज की सलाह
वह कहती हैं कि अगर किसी को काम की वजह से जिम जाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो पार्क में टहल सकते हैं या घर पर एरोबिक कर सकते हैं।