IAS Officer: क्या इस्तीफा देने के बाद दोबारा बन सकते हैं IAS अफसर, जान लें नियम

क्या इस्तीफा देने के बाद दोबारा बन सकते हैं IAS अफसर, जान लें नियम 
 
 IAS Officer: क्या इस्तीफा देने के बाद दोबारा बन सकते हैं IAS अफसर, जान लें नियम 
WhatsApp Group Join Now
लाखों युवा आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। लेकिन सिर्फ कुछ ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर सफलता हासिल कर पाते हैं। इसलिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देने वाला हर उम्मीदवार चाहता है कि वह आईएएस अफसर बने। 

 आज हम आपको आईएएस अफसर बनने हीं बल्कि IAS पद छोड़ने की बात पर चर्चा करने वाले है। आइए जानते हैं कि आईएएस पद छोड़ने के बाद क्या दोबारा आईएएस बन सकते हैं।

इसनी आसानी से नहीं होता इस्तीफा मंजूर
हमारे देश में कहा जाता है कि एक आईएएस बनना जितना मुश्किल है, उससे कई ज्यादा मुश्किल है आईएएस का पद छोड़ना। आईएएस के पद से इस्तीफा देना इतना आसान नहीं होता है। इसका एक सबसे अहम कारण यह है कि जब कोई आईएएस अपनी मर्जी के इस्तीफा देता है, तो उसका इस्तीफा इतनी आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है। 

इसके अलावा बता दें कि जो ऑफिसर अपनी सर्विस के दौरान अच्छा काम करते हैं, उनका इस्तीफा मंजूर होना और ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि सरकार अपने होनहार और काबिल ऑफिसर को खोना नहीं चाहती और वो चाहती है कि ऐसे अफसर सर्विस में रहकर समाज के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करे।

इस्तीफा देते वक्त देना होता है कोई ठोस कारण
इसका एक जीता-जागता उदाहरण है - आईएएस कन्नन गोपीनाथन, जिन्होंने अपने निजी कारणों की वजह से अपनी सर्विस से इस्तीफा तो दे दिया था

 लेकिन काफी लंबे समय तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। इसका सबसे अहम कारण यह था कि उन्होंने इस्तीफा देते वक्त सर्विस छोड़ने का कोई ठोस कारण नहीं दिया था। 

एक IAS दोबारा कब जॉइन कर सकता है सर्विस 
वहीं बात करें एक आईएएस द्वारा इस्तीफा देने के बाद दोबारा सर्विस जॉइन करने की, तो यह कर्मचारी के किए गए कार्यों और सरकार के ऊपर निर्भर करता है। 

आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने केरल में आई बाढ़ के समय काफी सराहनिय काम किया था, जिस कारण उन्हें दोबारा सर्विस जॉइन करने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने सर्विस जॉइन करने से मना कर दिया था। लेकिन एक आईएएस सरकार की मर्जी से दोबारा सर्विस जरूर जॉइन कर सकता है।