IAS Divya Tanwar: जाने कौन है IAS दिव्या तंवर ,जिन्होंने पहले दूसरे अटेंप्ट क्रैक की UPSC मिला ये रैंक
दिव्या ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करके 438 सी रैंक हासिल की थी।
Jun 5, 2024, 15:59 IST

WhatsApp Group
Join Now
IAS Divya Tanwar: दिव्या ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करके 438 सी रैंक हासिल की थी। आईपीएस की रैंक मिली थी। उन्हें मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था।
उन्होंने अच्छी रैंक लाकर IAS पाने के लिए तैयारी जारी रखी। मेहनत रंग लाई और यूपीएससी परीक्षा 2022 के रिजल्ट में उन्हें 105वी रैंक मिली।
IAS दिव्या तंवर ने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। दिव्या ने जब यह एग्जाम दिया तब वह मैच 21 वर्ष की थी।
बिना कोचिंग सेंटर के ही अपने दम पर दिव्या ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है दिव्या।
दिव्या तंवर बेहद ही सुंदर और होनहार ऑफिसर है और वह अपने काम को बखूबी जानती है और अच्छी तरह से निभाती है।