IAS Divya Tanwar: जाने कौन है IAS दिव्या तंवर ,जिन्होंने पहले दूसरे अटेंप्ट क्रैक की UPSC मिला ये रैंक

दिव्या ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करके 438 सी रैंक हासिल की थी।
 
जाने कौन है IAS दिव्या तंवर ,जिन्होंने पहले दूसरे अटेंप्ट क्रैक की UPSC मिला ये रैंक
WhatsApp Group Join Now

IAS Divya Tanwar: दिव्या ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 पास करके 438 सी रैंक हासिल की थी। आईपीएस की रैंक मिली थी। उन्हें मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था।
 

ias divya tanwar cracked upsc twice without coaching became IPS at the age  of 21 then became IAS | बिना कोचिंग दो बार क्रैक किया UPSC, 21 की उम्र में  IPS, फिर


उन्होंने अच्छी रैंक लाकर IAS पाने के लिए तैयारी जारी रखी। मेहनत रंग लाई और यूपीएससी परीक्षा 2022 के रिजल्ट में उन्हें 105वी रैंक मिली।

IAS Divya Tanwar Success Story: मजदूर की बेटी ने खो दिया पिता लेकिन नहीं  मानी हार, 21 में आईपीएस और 22 में बन गई आईएएस

IAS दिव्या तंवर ने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। दिव्या ने जब यह एग्जाम दिया तब वह मैच 21 वर्ष की थी।

बिना कोचिंग सेंटर के ही अपने दम पर दिव्या ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है दिव्या।

IAS Divya Tanwar : हरियाणा की बेटी ने दो बार किया कमाल! पहले IPS, अब बनीं  IAS अफसर - Ashipk

दिव्या तंवर बेहद ही सुंदर और होनहार ऑफिसर है और वह अपने काम को बखूबी जानती है और अच्छी तरह से निभाती है।