Holiday Special Train: सिर्फ 75 रुपये में करें शिमला की खूबसूरत वादियों की सैर, New Year के मौके पर चलेंगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

 
सिर्फ 75 रुपये में करें शिमला की वादियों की सैर
WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी शिमला की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर शुक्रवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरु हो गई है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर शुरु हुई इस ट्रेन से पहले दिन 85 यात्री शिमला पहुंचे। 

ट्रेन शुक्रवार सुबह 8:05 मिनट पर कालका से चली व दोपहर 1:40 बजे शिमला पहुंची। यह ट्रेन 28 फरवरी तक चलेगी। पहले शमिला के लिए 5 ट्रेनें आ रही थी। अब हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरु होने के बाद संख्या 6 हो गई है। सभी ट्रेनें पर्यटकों से भरकर आ रही थी। 

ट्रेन में कुल सात डिब्बे हैं
ट्रेन के 2 जनरल डिब्बों में प्रति सवारी 75 रुपये किराया लगेगा। विस्टाडोम के दो डिब्बों में प्रति सवारी किराया 945 व फ‌र्स्ट क्लास के दो डिब्बों में प्रति सवारी किराया 790 रुपये निर्धारित किया गया है।

इस ट्रेन में कुल 7 डिब्बे हैं। कालका-शिमला रेल लाइन पर 103 सुरंगे और 869 छोटे और बड़े पुल है जो सफर कोर बहुत रोमांचक बना देते हैं। 
 
20 लाख पर्यटकों के आने की संभावना
दिसंबर महीने में राज्य के पर्यटन स्थलों में 20 लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। जो पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रह सकता है। 

शिमला और मनाली में आयोजित होने वाला विंटर कॉर्निवल से पर्यटकों की तादाद में भारी बढ़ोत्तरी की संभावना है। उससे पहले की बात करें तो औसतन 10 लाख पर्यटक प्रदेश की सैरगाहों में पहुंचते रहें है। गर्मियों और सर्दियों के पर्यटन सीजन के दौरान शिमला, कुल्लू जिलों में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते रहे हैं।