High Court Decision : हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला! मां बाप या सास ससुर का नहीं रखा ध्यान तो अपने हिस्से के नहीं होंगे हकदार, जानें पूरी जानकारी

आपने देखा होगा कि आज के समय में मां बाप से लड़ाई करने उनसे बातचीत न करने उनसे मारपीट करने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं।
 
High Court Decision : हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला! मां बाप या सास ससुर का नहीं रखा ध्यान तो अपने हिस्से के नहीं होंगे हकदार, जानें पूरी जानकारी
WhatsApp Group Join Now

High Court Decision : आपने देखा होगा कि आज के समय में मां बाप से लड़ाई करने उनसे बातचीत न करने उनसे मारपीट करने के अनेक मामले सामने आते रहते हैं।

कई बार माता पिता अपने बच्चों के नाम सारी जमीन जयदाद कर देते हैं। उनके बच्चे फिर भी उनसे अच्छा व्यवहार नहीं करते। ऐसे में मां बाप पूरी उम्र पछतावा ही करते हैं। ऐसे ही कुछ केसों समाधान के लिए आज हाईकोर्ट का  बेहद अहम फैसला सामने आया है। 

यदि किसी भी माता पिता या सास ससुर के बच्चे उनका ख्याल नहीं रख रहे हैं और उनसे अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं तो वे उन्हें अपनी संपत्ति से उन्हें बेदखल कर सकते हैं।  हाईकोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि बुजुर्ग मां-बाप की सही तरीके से देखभाल न किए जाने पर वे उन्हें बेदखल कर सकते हैं।

एसडीओ कोर्ट के पास ये अधिकार होगा कि बुजुर्ग माता पिता की ओर से आए अनुरोध के बाद बेटे-बहू या फिर किसी अन्य रिश्तेदार को उनकी प्रॉपर्टी पर किसी तरह के दावे को बेदखल करते हुए नकार सकते हैं।

बता दें कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह और जस्टिस समीर की 2 सदस्यीय बेंच ने ये आदेश कोर्ट की सिंगल बेंच ने 2019 में 12 सितंबर को ओमप्रकाश सैन वर्सेज मनभर देवी केस मे दिया है।  

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सहित देश की कई हाइकोर्ट की तरफ से मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल के पास संपत्ति से जुड़ी बेदखली की शक्ति को मान्यता दी है।  मामले से जुड़ी अगली सुनवाई 27 तारीख को होगी। वहीं हाईकोर्ट के इस फैसले से ऐसे बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है।  वे इससे बेहद खुश हैं।