Haryana Weather Update : हरियाणा के इन शहरों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी भारी बारिश

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Update : हरियाणा में बरसात की गतिविधियां फिर से आरंभ हो चुकी है. इसे लेकर आज भी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज 32 शहरों में बारिश होगी. इसके लिए विशेषकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को भी बरसात देखने को मिली है.

सितंबर में 70% कम हुई बारिश

सितंबर में अब तक मानसून ज्यादा मेहरबान नहीं रहा है. 1 सितंबर से अब तक राज्य में सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. अगर अब बरसात होती है तो धान की फसल को तो फायदा होगा मगर बाकी फसलों को नुकसान हो सकता है. इस वक्त बाजरा की फसल मंडियों में आने लगी है. बरसात के कारण बाजरा की फसल भी प्रभावित हो सकती है.

हरियाणा में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश

  • महेंद्रगढ़ में 82.5 मिमी
  • कुरूक्षेत्र में 58 मिमी
  • करनाल में 42.3 मिमी
  • अंबाला में 39 मिमी
  • पंचकूला में 19 मिमी

इन शहरों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, असंध, कैथल में गरज के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही, 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. जींद, पानीपत, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, हिसार, नाथूसरी चोपटा, फतेहाबाद, रानिया, बापौली शहरों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.