Haryana News: हरियाणा के हयान राठी ने एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हासिल किए 3 पदक, रोहतक लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत

 
Haryana News: हरियाणा के हयान राठी ने कजाकिस्तान में हुई एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हासिल किए 3 पदक, रोहतक लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत 
WhatsApp Group Join Now

 Haryana News: कजाकिस्तान में हाल ही में हुई एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शहर के उभरते हुए खिलाड़ी हयान राठी उर्फ टाइगर ने 3 पदक हासिल किए। रोहतक लौटने पर इस खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने इस खिलाड़ी को पदक जीतने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हयान ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 

मूलरूप से शहर के किशनपुरा निवासी हयान राठी उर्फ टाइगर ने कजाकिस्तान में हुई एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक, बैंच प्रेस में रजत पदक और ओवर ऑल रजत पदक हासिल किया। वापस लौटने पर इस खिलाड़ी का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। हयान ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता विनोद राठी और गुरू नरेंद्र बागड़ी को दिया।

 

साथ ही उसने कहा कि अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करना है। गुरू नरेंद्र बागड़ी ने कहा कि यह मुकाम हासिल करने के लिए हयान ने कड़ी मेहनत की है। रोहतक में ही रहकर प्रशिक्षण हासिल किया। इस मौके पर नगर निगम के पूर्व पार्षद जगबीर राठी ने कहा कि छोटी उम्र में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर हरियाणा और रोहतक के लिए गौरव की बात है।