Gold-Silver Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने घटाई इम्पोर्ट ड्यूटी, बजट के बाद इतना सस्ता हो गया सोना- चांदी
Gold-Silver Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान सोने और चांदी पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद सोना- चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सोने-चांदी की कीमत में गिरावट लाने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत किया जा रहा है। प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दी गई। इस ऐलान के बाद MCX और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखी गई। देखें क्या है ताजा रेट ?
MCX पर सोना- चांदी का दाम
बजट के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को सोने का रेट 4000 रुपये से भी ज्यादा टूट गया। MCX पर दोपहर करीब डेढ़ बजे सोना 4163 रुपये गिरकर 68555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया।
वहीं चांदी के दामों की बात करें तो इसमें 4603 रुपये की गिरावट देखी जा रही है और यह 84600 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई। इससे पहले सोना 72718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 89203 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार में गिरे सोना- चांदी के दाम
वहीं सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के दाम गिरे है। दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखी गई। इसी के चलते 24 कैरेट वाला सोना करीब 600 रुपये टूटकर 72609 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
इससे पहले सोमवार को यह 73218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं मंगवार को चांदी में 600 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई और यह 88196 रुपये से गिरकर 87576 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। आज शाम तक इसमें और भी ज्यादा गिरावट आ सकती है।