Gold-Silver Price: सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, जानिए अपने शहर के ताजा रेट

अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
 
सातवें आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, जानिए अपने शहर के ताजा रेट
WhatsApp Group Join Now

Gold-Silver Price: अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आज सोनो का रेट 450 रुपये बढ़त के साथ 73,400 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है। वहीं चांदी की कीमत 900 रुपये बढ़कर 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी का रेट।


इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, 'दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 450 रुपये की बढ़त है.'

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर तेज है. गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने में तेजी आई. चांदी भी बढ़कर 28.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 28.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.