Gold Silver Price: आज फिर औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानें ताजा रेट
आज फिर औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानें ताजा रेट
Updated: Jul 25, 2024, 20:59 IST
WhatsApp Group
Join Now
Gold Silver Price: कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद से सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सोना- चांदी सस्ता हुआ है। गुरुवार शाम को एक बार फिर सोना चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में अब सोने का रेट 70,000 पर आ गया है।
सस्ता हुआ सोना
गुरुवार को सोना 1,000 रुपये गिरकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। राजधानी में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000-1,000 रुपये गिरकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
चांदी भी हुई सस्ती
चांदी की कीमत भी 3,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले यह 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।