चोरों को मिले सवा शेर- सोने की बड़ी डकैती, लेकिन सोने में था ऐसा यंत्र, हिसार के पास पकड़े गए

Chaupal Tv, Hisar हरियाणा के हिसार इलाके से पुलिस ने करीब 17 किलो सोने की डकैती के मामले में दो बदमाशों को धर दबोचा है जबकि दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। ये सभी आरोपी राजस्थान के चुरु जिले में स्थित मण्णप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर से करीब...
 
WhatsApp Group Join Now
चोरों को मिले सवा शेर- सोने की बड़ी डकैती, लेकिन सोने में था ऐसा यंत्र, हिसार के पास पकड़े गए

Chaupal Tv, Hisar

हरियाणा के हिसार इलाके से पुलिस ने करीब 17 किलो सोने की डकैती के मामले में दो बदमाशों को धर दबोचा है जबकि दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। ये सभी आरोपी राजस्थान के चुरु जिले में स्थित मण्णप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर से करीब 17 किलो सोना और 9 लाख रुपये कैश लूटकर भागे थे।

जानकारी के मुताबिक हिसार सीआईए की टीम ने उकलाना कस्बे के सुरेवाला चौक के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।

चोरों को मिले सवा शेर- सोने की बड़ी डकैती, लेकिन सोने में था ऐसा यंत्र, हिसार के पास पकड़े गए
गोल्ड लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद

पुलिस को राजस्थान पुलिस से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीमों ने चैकिंग अभियान चला दिया था। राजस्थान से सूचना मिलने पर हिसार डीआईजी बलवान सिंह राणा ने 3 डीएसपी, सीआईए वन, टू व एवीटी स्टाफ, एसटीएफ समेत बरवाला थाने के पुलिसकर्मियों को नाकेबंदी के आदेश कर दिये थे।

जैसे ही आरोपी कार में सवार होकर सुरेवाला चौक के पास पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।

चोरों को मिले सवा शेर- सोने की बड़ी डकैती, लेकिन सोने में था ऐसा यंत्र, हिसार के पास पकड़े गए
हरियाणा और राजस्थान की पुलिस टीमें

पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के मुज्जफरपुर निवासी शादाब व मोहाली के डेरा बस्सी निवासी अनीस के रुप में पहचान हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने चार लोडेड पिस्तौल, दो बड़े चाकू, कार, थैले सहित सोने का वजन 28 किलो, 858 ग्राम और 5 लाख 92 हजार रुपये बरामद हुए हैं। इनके पीछे पीछे ही राजस्थान पुलिस पहुंच गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चार बदमाशो ने दो बाइकों पर सवार होकर राजस्थान के चुरू जिले से मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से यह डकैती की वारदात की थी। आरोपियों ने महज 12 मिनट में ही करोड़ों रुपये के सोने और लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।

इस मामले में सामने आया है कि जो गोल्ड डकैती करके बदमाश लाए थे उसमें जीपीएस लगा हुआ था जिसके चलते राजस्थान की पुलिस लगातार पीछा कर रही थी, वहीं हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद बदमाशों को काबू किया गया था।